हरियाणा : मरकर छूटा चरित्रहीन बीवी से पीछा, आंखों के सामने युवकों से बनाती थी संबंध

hariyana-Nuhu

नूंह : पत्नी की बेवफाई से तंग आकर एक युवक ने रेल से कटकर आत्महत्या की है। जीआरपी थाना पुलिस फरीदाबाद ने मृतक युवक की पत्नी, ससुर और सास के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मृतक युवक नूंह के वार्ड-12 का निवासी था और कबाड़ी का काम करता था। ससुराल वालों द्वारा की गई प्रताड़ना से परेशान होकर 27 वर्षीय युवक सौरभ पुत्र अजय शर्मा ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

मृतक युवक के भाई रविकांत शर्मा की शिकायत पर दर्ज मुकदमे के अनुसार, सौरभ की शादी फरीदाबाद के जवां गांव निवासी ओजस्वी से 12 मार्च 2024 को हुई थी। लेकिन उसका चाल-चलन ठीक नहीं था और उसके दूसरे युवकों से नाजायज संबंध थे। जिसके सबूत भी सौरभ के पास थे।

ओजस्वी ने कभी भी सौरभ को अपना पति नहीं माना और जब मन किया अपने गांव चली जाती थी। सौरभ के पास वह सिर्फ पैसे लेने व अपनी मांग पूरी करवाने के लिए ही आती थी। शादी के मात्र एक वर्ष में ही सौरभ की जिंदगी ओजस्वी व उसके मम्मी और पापा ने नरक बना दी थी।

कई बार दोनों परिवार के लोग एक साथ बैठे और इस सारी समस्या के बारे में अवगत करवाया। ससुराल पक्ष के लोगों ने अपनी बेटी को समझाने के बजाए उनके परिवार को दहेज के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी।

इसके बाद कई बार सौरभ की पत्नी ने उसकी हत्या करने की साजिश रची, जो सौरभ के चौकन्ना रहने के कारण सफल नहीं हो पाई। कई बार ओजस्वी व उसके परिवार वालों ने सौरभ पर दबाव बनाया, उससे पैसे ऐंठे तथा मारपीट भी की।

बार-बार मारपीट करने, दहेज प्रताड़ना के झूठे केस में फंसाने की धमकी देने और उसकी आंखों के सामने दूसरे युवकों से अवैध संबंध बनाने से युवक सौरभ अपना मानसिक संतुलन खोने लगा था।

परेशान होकर 25 जुलाई को उसने पलवल रेलवे स्टेशन पर रेल से कटकर आत्महत्या कर ली। पलवल जीआरपी चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों को सौंप दिया।

शिकायत के आधार पर मृतक युवक की पत्नी ओजस्वी, ससुर सुखदेव व सास के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले के बारे में जिसने भी सुना वह अचंभित रह गया।