रेवाड़ी : हरियाणा के रेवाड़ी में स्कूल की छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने वाला आरोपी शिक्षक को आखिरकार पुलिस पकड़ लिया है। रेवाड़ी के एक गांव स्थित मिडल स्कूल की तीन छात्राओं के साथ अश्लील हरकत वाला आरोपी शिक्षक राजेश को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपी शिक्षक ने अग्रिम जमानत को लेकर कोर्ट के समक्ष याचिका लगाई थी, लेकिन कोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी।
डीएसपी जोगेंद्र शर्मा ने बताया कि आरोपी शिक्षक घटना के बाद राजस्थान भाग गया था। वहां से हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जांच में आरोप सही मिलने पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत भेजा गया।
गत 18 जुलाई को एक छात्रा के अभिभावक ने अपनी शिकायत में बताया था कि उनकी बेटी एक गांव स्थित एक स्कूल में पढ़ती है। सुबह करीब 11 बजे एक शिक्षक ने उनकी बेटी को स्कूल के स्टाफ रूम बंद करने के लिए भेजा था। जब उनकी बेटी वहां गई तो स्कूल में पढ़ाने वाला एक शिक्षक वहां पर पहले से मौजूद था। उसे देखकर जब उसकी बेटी वापस आने लगी तो आरोपी शिक्षक ने उसके साथ अश्लील हरकत की। इसके बाद छात्रा वहां से क्लास में आ गई।
छात्रा के अभिभावक ने बताया कि जब वह स्कूल पहुंचे तो दो अन्य बच्चियों के अभिभावक वहां पहुंचे हुए थे। उनकी बच्चियों के साथ भी शिक्षक ने इसी तरह की हरकत की थी। पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच की गई। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए अब मौलिक शिक्षा निदेशालय का डायरेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी से मामले की रिपोर्ट मांगी है। डायरेक्ट के रिपोर्ट मांगते ही जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष चंद 5 सदस्यों की टीम के साथ विद्यालय में पहुंचे और स्टाफ और छात्राओं से घटनाक्रम की जानकारी भी ली है। आरोपी शिक्षक तीन दिन की छुट्टी लेकर गया था।
सोमवार को उसकी छुट्टी खत्म हो गई थी और उसके बाद वह स्कूल नहीं पहुंचा। टीम ने कई छात्राओं से जानने की कोशिश की है कि आखिर क्या उन लोगों के साथ भी शिक्षक ने अश्लील हरकत की थी। टीम रिपोर्ट बनाकर अब उच्च अधिकारियों को सौंपेगी। बाल कल्याण समिति की तरफ से तीनों छात्राओं की काउंसलिंग भी कराई जा चुकी है।