नई दिल्ली : हरियाणा में आज विधानसभा चुनाव है। सुबह सात बजे से मतदान जारी है। शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे। वोटिंग के लिए बीस हजार से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
बिना स्याही लगवाए ही दे दिया वोट, पार्टी बैज भी नहीं दिया हटाने : रोहतक के टिटौली पीएम श्री विद्यालय में बनाए गए बूथ केंद्र में शनिवार को मतदान के दौरान एक बुजुर्ग मतदाता हवा सिंह (80) एक पार्टी का बैज लगाकर मतदान करने पहुंचे। पोलिंग एजेंट ने उन्हें बैज हटाने के लिए कहा लेकिन उन्होंने बैज नहीं हटाया। इसके बजाय उन्होंने बैज को परने से ढक दिया। साथ ही ईवीएम (इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन) पर मतदान करने से पहले लगाए जाने वाली स्याही भी नहीं लगाई। यह स्याही एक प्रकार से मतदाता मतदान कर चुका है, इसका सबूत होता है। ज्ञात हो कि मतदान केंद्र के अंदर पार्टी का सिंबल लगाकर मतदाता नहीं आ सकता है। ऐसे में यह प्रशासन पर गंभीर प्रश्न उठाता है। बुजुर्ग का कहना है कि वह स्याही लगाए बिना वोट करते हैं।
डाटा गांव में बूथ नंबर 69 पर फर्जी मतदान को लेकर दो पक्षों में झड़प : नारनौंद विधानसभा क्षेत्र के गांव डाटा के बूथ नंबर 69 पर आज फर्जी मतदान को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गई, जिसमें कुछ लोगों को हल्की चोटें भी आई हैं। जानकारी के अनुसार, कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर फर्जी वोट डलवाने के आरोप लगे हैं, जिसके चलते विवाद शुरू हुआ।
घटना तब हुई जब कुछ लोग फर्जी मतदान का वीडियो बनाने लगे, जिससे कांग्रेस कार्यकर्ता भड़क उठे। इसी बीच, इनेलो के बूथ एजेंट कुलदीप ने माहौल शांत कराने की कोशिश की, लेकिन आरोप है कि उनके साथ भी मारपीट की गई।
घटना के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई, लेकिन स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया। घायल व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार दिया गया है, और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अंबाला जिले में विधानसभा क्षेत्र का वोट प्रतिशत : अंबाला जिले में शाम 4 बजे तक 54.4 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। सबसे ज्यादा मुलाना में 58.5 प्रतिशत, नारायणगढ़ में 58.3 प्रतिशत और जबकि अंबाला सिटी में 50.6 और अंबाला कैंट में 50.9 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है।
हरियाणा चार बजे तक 52.8% मतदान :
पानीपत में चार बजे तक कुल 54.5% मतदान
पानीपत ग्रामीण 55.5%
पानीपत शहर 49.2%
इसराना(26) 54.9%
समालखा. 58.3%
जींद जिले में चार बजे तक मतदान :
विधानसभा क्षेत्र वोट प्रतिशत
जींद 52.2
जुलाना 62.3
नरवाना 54.2
सफीदों 58.2
उचाना कलां 57.6
जिले में औसतन मतदान 56.8
बोगस वोट डालने को लेकर दो पक्षों में चले चाकू, तीन घायल : पानीपत के नोहरा गांव में बोगस वोट डालने को लेकर कांग्रेस व भाजपा कार्यकर्ताओं में जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों में चाकू भी चले। चाकू लगने से तीन युवक घायल हो गए। इस घटना पर पुलिस व अर्धसैनिक बल के जवान मौके पर पहुंचे और बीच बचाव कराया। तब तक आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। घायलों को जिला नागरिक अस्पताल लाया गया। इनके मेडिकल परीक्षण के बाद इसकी शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।