झारखंड : हजारीबाग के बड़ा बाजार टीओपी में जोरदार धमाका, तीन लोगों की मौत

hazaribagh-blast

हजारीबाग : झारखंड के हजारीबाग जिले में बुधवार को बड़ा बाजार टीओपी क्षेत्र में एक जोरदार धमाका होने की खबर है। इस घटना में तीन लोगों की मौत की सूचना सामने आई है, जिनमें एक महिला शामिल बताई जा रही है। वहीं कई अन्य लोगों के घायल होने की भी जानकारी मिल रही है।

बाड़ी की सफाई के दौरान हुआ हादसा : प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब कुछ लोग बाड़ी की सफाई कर रहे थे। इसी दौरान अचानक तेज धमाका हुआ, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई और मौके पर अफरातफरी मच गई।

इलाके में दहशत, जांच में जुटी पुलिस : धमाका इतना शक्तिशाली था कि आसपास के लोग सहम गए और घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और स्थिति को नियंत्रण में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।