झारखंड कैबिनेट की बैठक आज, हेमंत सरकार मंईयां योजना की लाभुकों को दे सकती है खुशखबरी

Hemant-Soren-cabinet

रांची : झारखंड सरकार की कैबिनेट की बैठक आज मंगलवार को दिन के चार बजे से प्रोजेक्ट भवन में होगी. सीएम हेमंत सोरेन इसकी अध्यक्षता करेंगे. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव आ सकते हैं. कैबिनेट की बैठक में मंईयां सम्मान योजना की राशि रिलीज किए जाने से संबंधित प्रस्ताव आ सकता है. फिलहाल दो माह से इस योजना के तहत लाभुक महिलाओं की राशि का भुगतान लंबित है.

उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से ग्रास रूट इनोवेशन इंटर्नशिप योजना का प्रस्ताव भी कैबिनेट की बैठक में आ सकता है. इसके तहत झारखंड के कॉलेजों में पढ़नेवाले छात्रों को गांवों में जाकर इंटर्नशिप करनी होगी. 

छात्रों को राज्य के परंपरागत नवाचार को चिह्नित करने, कृषि संबंधित क्षेत्र, कला, आहार संबंधी प्रथाएं, धातु विज्ञान एवं उपकरण से संबंधित ग्रासरूट इनोवेशन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इंटर्नशिप करायी जायेगी. विद्यार्थियों को सेमेस्टर ब्रेक के दौरान झारखंड की सभी 4350 पंचायतों में ग्रासरूट इनोवेशन को मैप करने के लिए इंटर्नशिप करायी जायेगी. हर पंचायत में चार विद्यार्थियों को इंटर्नशिप का अवसर दिया जायेगा. 

इसके लिए उन्हें एकेडमिक क्रेडिट भी दिया जायेगा. यह इंटर्नशिप आठ सप्ताह की होगी. इसमें राज्य के सभी निजी और सरकारी विश्वविद्यालय और उसके अंगीभूत व संबंद्ध कॉलेजों के छात्रों को इंटर्नशिप करने का मौका दिया जायेगा. इस दौरान चयनित छात्रों को 10 हजार रुपये का स्टाइपेंड भी मिलेगा. आठ सप्ताह के इस कार्यक्रम में छात्रों को कम से कम छह सप्ताह तक क्षेत्र भ्रमण करना अनिवार्य होगा.

उद्योग विभाग की ओर से एमएसएमइ स्पेशल कंशेसन का प्रस्ताव भी आ सकता है. इसके तहत एमएसएमइ के उद्योगों को बना किसी मंजूरी के ही उद्योग शुरू करने की अनुमति दी जायेगी. तीन वर्षों तक उन्हें किसी प्रकार के अप्रूवल की जरूरत नहीं होगी.