हैरी ब्रूक ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को 46 रन से हराया

herry-Break

नई दिल्ली : मेजबान इंग्लैंड ने 5 मैचों की वनडे सीरीज में लगातार 2 मैच हारने के बाद शानदार वापसी की और ऑस्ट्रेलिया को तीसरे मुकाबलें में डकवर्थ लुईस (DLS) मेथड से 46 रन से हरा दिया। इस तरह इंग्लैंड ने वनडे सीरीज में खुद को बरकरार रखा है। इंग्लैंड की इस जीत में कप्तान हैरी ब्रूक का अहम योगदान रहा।

उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की खतरनाक गेंदबाजी का सामना करते हुए शानदार शतक जड़ा जिसके दम पर इंग्लैंड की टीम सीरीज में वापसी करने में सफल रही। उनके बल्ले से 113 रनों की नाबाद पारी निकली जिसमें उन्होंने 13 चौके और 2 शानदार छक्के जड़े। इस शतक के जड़ने के साथ ही ब्रूक का नाम इंग्लैंड के वनडे क्रिकेट के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गया।

दरअसल, हैरी ब्रूक वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ने वाले महज चौथे इंग्लिश कप्तान है। वनडे में 9 साल के बाद कोई इंग्लिश कप्तान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ने में कामयाब हुआ है। इससे पहले साल 2015 में इयोन मोर्गन ने बतौर कप्तान सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतक ठोका था।

बता दें, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट के इतिहास में इंग्लैंड की ओर से पहला शतक डेविड गॉवर ने बतौर कप्तान साल 1985 में लॉर्ड्स में लगाया था। इसके बाद साल 1997 में माइकल एथरटन ने ओवल में साल 1997 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सैकड़ा जड़ा। इंग्लैंड की ओर से वनडे में तीसरा शतक बतौर कप्तान इयोन मोर्गन ने साल 2015 में सिडनी में लगाया था और अब 9 साल बाद हैरी ब्रूक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे शतक जड़ने वाले महज चौथे इंग्लिश कप्तान बने हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *