हिंदू संगठनों ने “हिमाचल बंद” का किया आह्वान, 2 घंटे के लिए दुकानों को बंद रखने की अपील

Himachal-bandi

नई दिल्ली : हिमाचल प्रदेश में हुए विरोध प्रदर्शन के बीच अब एक बार फिर से पहाड़ी राज्य में शांति बहाल होती दिख रही है। इस बीच हिंदू संगठनों द्वारा 14 सितंबर को हिमाचल बंद का आह्वान किया गया है। 14 सितंबर को 2 घंटे के लिए हिंदू संगठनों ने हिमाचल बंद का आह्वान किया है। हिंदू संगठन के नेता कमल गौतम ने सभी व्यापारियों से अपील की है कि वह दोपहर 1.30 बजे तक अपनी दुकानों को बंद रखें। 

दरअसल शिमला के संजौली में पुलिस के जरिए प्रदर्शनकारियों पर किए गए लाठीचार्ज के खिलाफ हिंदू संगठनों द्वारा यह बंद बुलाई गई है। साथ ही हिंदू संगठनों ने अलग-अलग राज्य में अलग-अलग स्थानों पर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।

दरअसल हिंदू जागरण मंच के पूर्व प्रांत मंत्री और संजौली में आंदोलन का प्रमुख चेहरा रहे गौतम ने कहा कि पुलिस ने संजौली में प्रदर्शनकारियों के साथ बर्बर व्यवहार किया है। प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठियां चलाई। इसी के विरोध में अब 14 सितंबर को बंद का आह्वान किया गया है। कमल गौतम ने व्यापारियों से अपील की कि 14 सितंबर को सभी लोग सुबह 10 बजे से 1.30 बजे तक दुकानों को बंद कर अपना विरोध दर्ज कराएं। उन्होंने कहा, “व्यापारियों द्वारा प्रशासन को यह बताने की जरूरत है कि अगर हिंदुओं के साथ किसी तरीके से अगर द्वेषपूर्ण व्यवहार होगा तो इसे हिंदू सहन नहीं करेगा।”

बता दें कि इससे पहले 11 सितंबर की सुबह संजौली में भारी संख्या में प्रदर्शनकारी जुटे और हालात को देखते हुए शिमला जिला प्रशासन ने धारा 163 को लागू कर दिया था। इसके तहत यहां पांच ये पांच से अधिक लोगों के एकत्रित होने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई थी। 

बावजूद इसके भारी संख्या में प्रदर्शनकारी संजौली में जुटे। इसके बाद ढली टनल से बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए प्रदर्शनकारी संजौली की ओर पहुंच गए। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शकारियों पर लाठी चार्ज की और वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया। इसके विरोध में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस कर्मचारियों पर पथराव किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *