हिसार : हरियाणा के हिसार नगर निगम कार्यालय में ड्रेस कोड को लेकर हड़कंप मच गया है. यहां नवनियुक्त कमिश्नर ने दफ्तर के अंदर जींस और चप्पल पहन कर आने वालों की नो एंट्री कर दी है. इस संबंध में नगर निगम कमिश्नर ने विधिवत आदेश जारी किया है. इसमें उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि दफ्तर के डेकोरम से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. जो भी अधिकारी या कर्मचारी जींस पहन कर आएंगे, उन्हें गेट से ही वापस लौटा दिया जाएगा. मूल रूप से उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ की रहने वाली हरियाणा कैडर की आईएस डॉ. वैशाली शर्मा ने हाल ही में नगर निगम कमिश्नर बनकर हिसार पहुंची हैं.
उन्होंने अपने कार्यालय में चार्ज लेने के साथ ही पहला आदेश ड्रेस कोड को लेकर जारी किया है. उन्होंने कहा कि नगर निगम कार्यालय में कई अधिकारियों और कर्मचारियों को उन्होंने चप्पल और जींस पहने हुए देखा है. इससे गलत संदेश जाता है और उन्हें खुद यह अच्छा नहीं लगता.उन्होंने अपने आदेश में साफ तौर पर कहा है कि आज से नगर निगम हिसार के दफ्तर में ड्रेस कोड का पालन करना होगा.सभी अधिकारी और कर्मचारी प्रॉपर शूज, पैंट और शर्ट पहन कर आएंगे.
अगर कोई अधिकारी या कर्मचारी ड्रेस कोड का उल्लंघन करता है तो उसे गेट से ही वापस लौटा दिया जाएगा. इसी के साथ उन्होंने एक और आदेश जारी किया है. इसमें उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को नियमित और समय से ऑफिस आने को कहा है. अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए जारी इस आदेश में निगमायुक्त ने कहा है कि कोई भी अधिकारी व कर्मचारी बिना पूर्व सूचना के स्टेशन नहीं छोड़ेगा.