ब्राजील : 21 यात्रियों को ले जा रहे हॉट एयर बैलून में लगी आग, आठ लोगों की मौत

Hot-balloon-Aag

नई दिल्ली : ब्राजील के दक्षिणी राज्य सांता कैटरीना में शनिवार को 21 यात्रियों को ले जा रहे हॉट एयर बैलून में आग लग गई। हादसे में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई। राज्य अग्निशमन विभाग के मुताबिक, सुबह के समय उड़ान के दौरान पर्यटन के लिहाज से संचालित किए जाने वाले बैलून में आग लग गई। इसके बाद यह प्रिया ग्रांडे शहर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में 13 लोग बच गए और आठ की मौत हो गई।

स्थानीय गवर्नर जोर्जिन्हो मेलो ने बताया कि बचाव दल घटनास्थल पर अन्य लोगों की तलाश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘हम सभी इस दुर्घटना से स्तब्ध हैं।’ अग्निशमन विभाग के मुताबिक, 13 जीवित बचे लोगों को पास के अस्पतालों में ले जाया गया।