पाकिस्तान को गजब Roast किया है, भारतीय वायु सेना का वायरल Menu

iaf-menu-roasting-pakistan

नई दिल्ली : हमारे देश में शायद ही कोई ऐसा शख्स होगा जिसे भारतीय सेना द्वारा किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में नहीं पता होगा। हर किसी को यह भी पता होगा कि यह ऑपरेशन किसी वजह से किया गया था और ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान की क्या हालत की गई थी। खैर यह खबर उस विषय पर नहीं है। यह खबर अभी वायरल हो रही एक मेनू के बारे में है। आइए आपको बताते हैं कि इस बार एक मेनू के जरिए किस तरह से पाकिस्तान को रोस्ट करते हुए उसके मजे लिए गए हैं। मेनू के बारे में जानकर और फोटो देखने के बाद आपका दिल एकदम खुश हो जाएगा।

मेनू से पाकिस्तान को कैसे रोस्ट किया : हम जिस वायरल मेनू की बात कर रहे हैं उसमें सबसे ऊपर भारतीय वायु सेना का लोगो है और उसके नीचे ’93 Years of IAF… Infallible, Impervious and Precise’ लिखा हुआ है। उसके नीचे मेनू हैं जिसमें अलग-अलग डिश के जरिए पाकिस्तान को रोस्ट किया गया है। मेनू में, ‘रावलपिंडी चिकन टिक्का मसाला, रफीकी रारा मटन, भोलारी पनीर मीठी मलाई, सुक्कूर शाम सवेरा कोफ्ता, सरगोधा दाल मखनी, जैकोबाबाद मेवा पुलाव, भावलपुर नान’ नाम की मेनू लिखा है। वहीं डेजर्ट में ‘बालाकोट तिरामिशू, मुजफ्फराबाद कुल्फी फलूदा, मुरीदके मीठा पान’ लिखा हुआ है।

यहां देखें वायरल पोस्ट : आपने अभी जो फोटो देखी उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने अपने अकाउंट से पोस्ट किया है। उन्होंने फोटो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘वायुसेना दिवस के विशेष अवसर पर भारतीय वायु सेना द्वारा तैयार किया गया दिलचस्प मेनू। IAF के रात्रिभोज मेनू में उन पाकिस्तानी वायुसैनिक ठिकानों के नाम पर व्यंजन थे, जिन पर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान IAF ने बमबारी की थी।’ खबर लिखे जाने तक पोस्ट को काफी लोगों ने देखा भी है और कई दूसरे अकाउंट से इन्हें अलग से पोस्ट भी किया जा रहा है। हालांकि आपको बता दें कि इस वायरल फोटो को लेकर भारतीय वायु सेना की तरफ अभी तक कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है।