राजस्थान : ‘सिंघम’ टीना डाबी ने चौखट पर बैठकर लगाई क्लास

IAS-TIna

जयपुर : राजस्थान के बाड़मेर जिले की कलेक्टर आईएएस टीना डाबी आज कल जमकर चर्चा में हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि उन्होंने बाड़मेर को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए नवो बाड़मेर अभियान चलाया है। इस दौरान टीना डाबी सड़कों पर उतरकर लगातार कार्रवाई कर रही हैं। इस दौरान उनका सिंघम अंदाज देखने को मिल रहा है। कभी टीना डाबी डस्टबिन नहीं होने पर दुकान बंद कराने की धमकी देती हैं, कभी स्पा सेंटर के बाहर खड़े होकर उसका गेट तुड़वा देती हैं और कभी जमीन पर बैठकर दुकानदार से सफाई करवा रहीं हैं। 

बाड़मेर कलेक्टर आईएएस टीना डाबी ने नवो बाड़मेर अभियान के दौरान शहर में साफ-सफाई कराने के लिए सड़क पर उतर रही हैं। बीतें दिनों वे माइक लेकर लोगों से सफाई रखने की अपील करती नजर आई थीं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। कलेक्टर टीना को एक्शन में देखकर लोक सड़कों पर रुकने लगे थे, इस पर टीना ने कहा था- सभी यहां से चले जाएं, अगर रुके तो सफाई करवाऊंगी। इस दौरान टीना ने एक दुकानदार से डस्टबिन नहीं होने पर कहा कि सुधर जाओ नहीं तो तुम्हारी दुकान बंद करा दूंगीं।

कलेक्टर टीना डाबी का शहर को साफ रखने पर कितना फोकस है इसका अंदाजा आप ऊपर लगी तस्वीर को देखकर लगा सकते हैं। ऑफिस के एसी कमरे को छोड़कर टीना एक दुकान के बाहर चौखट पर बैठीं हुईं है और दुकानदार से सफाई करवा रहीं हैं। इस दौरान कलेक्टर ने व्यापारी का चालान भी कटवाया और कहा कि मुझे चालान काटवाते हुए बहुत बुरा लग रहा है। लेकिन, आप पढ़े लिखे हैं, गंदगी नहीं करनी चाहिए।

बीते बुधवार को टीना डाबी लगभग पूरे दिन सड़कों पर रहीं। सफाई अभियान के निरीक्षण के दौरान उन्होंने एक स्पा सेंटर पर छापा मारा। टीना डाबी जैसे ही स्पा सेंटर के बाहर पहुंची तो संचालक ने अंदर से गेट बंद कर लिया। काफी प्रयास के बाद भी उसने गेट नहीं खोला तो टीना डाबी भड़क गईं।  उन्होंने कहा- छिप क्यों रहे हो? अब तो जब तक गेट नहीं खोलोगे, यहीं खड़ी रहूंगी। करीब 30 मिनट इंतजार करने के बाद टीना डाबी ने यूआईटी अधिकारियों की मदद से गेट तोड़ दिया। इसके बाद स्पा सेंटर में मिली पांच लड़कियों समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। कलेक्टर टीना डाबी ने सेंटर में सेक्स रैकेट चलाए जाने की संभावना भी जताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *