WC@T20 : ICC का बांग्लादेश की BCB को अल्टीमेटम, 24 घंटे की मोहलत-‘भारत में खेलो या बाहर हो’

ICC-toBCB-Play-in-India

नई दिल्ली : टी20 विश्व कप 2026 की शुरुआत से पहले हुए विवाद पर बुधवार को हुई आईसीसी बोर्ड की बैठक में बांग्लादेश को अल्टीमेटम दे दिया गया। उन्हें बहुमत के आधार पर भारत में खेलो या बाहर होने का निर्देश मिला है। इस पर बांग्लादेश को 24 घंटे में फैसला लेना होगा। दरअसल, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने सुरक्षा का हवाला देते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से उनके मुकाबले भारत से श्रीलंका स्थानांतरित करने की मांग की थी। इसके अलावा उन्होंने आईसीसी को ग्रुप बदलने का भी विकल्प दिया था। हालांकि, अब आईसीसी ने बैठक में उनकी सभी मांगों को खारिज करते हुए एक दिन में फैसला लेने का अल्टीमेटम दे दिया है।

सुरक्षा को लेकर कोई विश्वसनीय खतरा नहीं-आईसीसी : आईसीसी की ओर से जारी आधिकारिक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि सभी स्वतंत्र और सरकारी सुरक्षा आकलनों पर गंभीरता से विचार करने के बाद यह निष्कर्ष निकला कि भारत में बांग्लादेशी खिलाड़ियों, अधिकारियों, मीडिया प्रतिनिधियों और प्रशंसकों की सुरक्षा को लेकर कोई भी विश्वसनीय या सत्यापित खतरा मौजूद नहीं है। आईसीसी ने स्पष्ट किया कि केंद्र और राज्य स्तर की कानून-व्यवस्था एजेंसियों के सहयोग से एक बहु-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था तैयार की गई है, जिसकी विस्तृत जानकारी बीसीबी को पहले ही साझा की जा चुकी है।

टूर्नामेंट से ठीक पहले बदलाव संभव नहीं : आईसीसी बोर्ड का मानना है कि टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक पहले शेड्यूल या वेन्यू में बदलाव करना व्यावहारिक नहीं है। प्रेस रिलीज में कहा गया कि बिना किसी ठोस सुरक्षा खतरे के मुकाबलों का स्थान बदलना भविष्य के आईसीसी आयोजनों के लिए गलत मिसाल कायम करेगा और वैश्विक क्रिकेट संस्था की निष्पक्षता व विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचा सकता है।

बीसीबी की जिद बनी बाधा : आईसीसी ने यह भी कहा कि पिछले कई हफ्तों से बीसीबी के साथ लगातार संवाद और बैठकें की गईं ताकि बांग्लादेश की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। लेकिन इसके बावजूद बीसीबी अपने रुख पर अड़ा रहा और उसने अपनी भागीदारी को एक घरेलू लीग में अपने एक खिलाड़ी से जुड़े अलग और असंबंधित घटनाक्रम से जोड़ दिया, जिसका टूर्नामेंट की सुरक्षा व्यवस्था से कोई संबंध नहीं है। आईसीसी के प्रवक्ता ने कहा, ‘आईसीसी के वेन्यू और शेड्यूल से जुड़े फैसले निष्पक्ष सुरक्षा आकलन, मेजबान देश की गारंटी और टूर्नामेंट की तय शर्तों पर आधारित होते हैं, जो सभी 20 भाग लेने वाली टीमों पर समान रूप से लागू होती हैं।’

बैठक में कौन-कौन शामिल हुआ? : वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई आईसीसी बोर्ड की बैठक में सभी फुल मेंबर देशों के डायरेक्टर ने हिस्सा लिया।  इसमें आईसीसी चेयरमैन जय शाह के अलावा, बीसीबी अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम, बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया, एसएलसी अध्यक्ष शम्मी सिल्वा, पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन माइक बेयर्ड, जिम्बाब्वे क्रिकेट अध्यक्ष तवेंगा मुकुहलानी, क्रिकेट वेस्टइंडीज अध्यक्ष किशोर शैलो, क्रिकेट आयरलैंड के चेयरमैन ब्रायन मैकनीस, क्रिकेट न्यूजीलैंड के प्रतिनिधि रोजर ट्वास, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रिचर्ड थॉम्पसन, क्रिकेट साउथ अफ्रीका के प्रतिनिधि मोहम्मद मूसाजी और मीरवाइस अशरफ, क्रिकेट अफगानिस्तान के चेयरमैन शामिल रहे। इसके अलावा बैठक में आईसीसी प्रबंधन के शीर्ष अधिकारी और एंटी-करप्शन के हेड एंड्रयू एफग्रेव ने भी हिस्सा लिया।

बांग्लादेश की मांग खारिज, 24 घंटे में लेना होगा फैसला : ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार, ‘आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) से बांग्लादेश सरकार को यह बताने के लिए कहा है कि अगर बांग्लादेश 2026 टी20 विश्व कप में अपने मैच खेलने के लिए भारत जाने से मना करता रहता है, तो उसकी जगह टूर्नामेंट में दूसरी टीम को शामिल किया जाएगा। यह फैसला वोटिंग के बाद लिया गया, जिसमें आईसीसी बोर्ड के ज्यादातर सदस्य रिप्लेसमेंट के पक्ष में थे। बीसीबी को भारत में खेलने के अपने रुख पर आईसीसी को जवाब देने के लिए एक और दिन का समय दिया गया है।’

क्या स्कॉटलैंड तैयार बैकअप? : बुधवार को एक रिपोर्ट सामने आई जिसमें कहा गया कि अगर बांग्लादेश भाग नहीं लेता है, तो स्कॉटलैंड को विश्व कप में मौका मिल सकता है। यह पहला मौका नहीं है जब ऐसा विकल्प देखा जा रहा है। साल 2009 में जब जिम्बाब्वे ने इंग्लैंड में हुए टी20 विश्व कप से हटने का निर्णय लिया था, तब स्कॉटलैंड को शामिल किया गया था। यदि बांग्लादेश अंतिम समय तक भारत जाने से इनकार करता है, तो उसकी जगह रैंकिंग के आधार पर स्कॉटलैंड को शामिल किया जाएगा। आईसीसी फिलहाल बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अंतिम फैसले का इंतजार कर रहा है।