धनबाद : IIT-ISM के पूर्व छात्र प्रो राकेश सलाम की हुई मौत, दीक्षांत समारोह में पहुंचे थे भाग लेने

IIT-ISM-Dhn-EX-Student-Death

धनबाद : झारखंड में धनबाद IIT-ISM के दीक्षांत समारोह में बुधवार की शाम एक पास आउट छात्र की मौत हो गई। IIT-ISM प्रबंधन के कार्यालय सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक छत्तीसगढ़ निवासी 41 वर्षीय प्रो राकेश सलाम का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। प्रो राकेश सलाम IIT-ISM से 2017 बैच में पास आउट हुए थे। वह 14 दिसंबर को आयोजित दीक्षांत समारोह में डिग्री लेने पहुंचे थे।

धनबाद : IIT-ISM के पूर्व छात्र प्रो राकेश सलाम की हुई मौत, दीक्षांत समारोह में पहुंचे थे भाग लेने👉👉 newsxpoz.com/iit-ism-dhn-…झारखंड के धनबाद IIT-ISM के दीक्षांत समारोह में बुधवार की शाम एक पास आउट छात्र की मौत हो गई। IIT-ISM प्रबंधन के कार्यालय सूत्रों से मिली जानकारी छत्तीसगढ़ निवासी 41 वर्षीय प्रो राकेश सलाम का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

NewsXpoz (@newsxpoz.bsky.social) 2024-12-19T09:40:16.874Z

IIT-ISM प्रबंधन सूत्रों के मुताबिक राकेश सलाम के सीने में दर्द उठा था। जिससे वह गिर पड़े थे। मौके पर अन्य छात्रों ने उन्हें उठाकर परिसर स्थित हेल्थ सेंटर ले गए। जहां डॉक्टर्स ने उन्हें जालान अस्पताल रेफर कर दिया था। वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

घटना की सूचना राकेश सलाम के परिजनों को दे दी गई है। राकेश सलाम उत्तर प्रदेश नोएडा के बेनेट यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थे।