धनबाद : आइआइटी आइएसएम के 45वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू होंगी. संस्थान प्रशासन ने राष्ट्रपति के दौरे को लेकर मिनट-दर-मिनट कार्यक्रम जारी किया है. राष्ट्रपति सुबह 11:40 बजे वायुसेना के हेलीकॉप्टर से धनबाद हवाई अड्डा पहुंचेंगी.
वहां से 11:50 बजे वह आइआइटी आइएसएम के लिए रवाना होंगी और 12:00 बजे परिसर में प्रवेश करेंगी. आइआइटी आइएसएम पहुंचने के बाद सबसे पहले वह गोल्ड मेडलिस्ट छात्रों, बोर्ड ऑफ गवर्नर्स व सीनेटर्स के साथ ग्रुप फोटोग्राफी में भाग लेंगी. इसके बाद अटल कम्युनिटी इनोवेशन सेंटर (एसीआइसी) में अनुसूचित जनजाति की महिलाओं द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का निरीक्षण करेंगी. पौध रोपण भी करेंगी.
डाक टिकट जारी करेंगी राष्ट्रपति : दोपहर 12:20 से 1:30 बजे तक दीक्षांत समारोह का आयोजन होगा. इसमें राष्ट्रपति आइआइटी आइएसएम के सौ वर्ष पूरा होने पर विशेष डाक टिकट जारी करने के साथ प्रधानमंत्री के मुख्य सलाहकार डॉ पीके मिश्रा को डॉक्टर ऑफ साइंस की मानद उपाधि प्रदान करेंगी.
राष्ट्रपति 20 गोल्ड मेडलिस्ट छात्रों को भी सम्मानित करेंगी और 10 मिनट तक संबोधित करेंगी. कार्यक्रम के बाद वह संस्थान के एक्सिक्यूटिव हॉस्टल में लंच और विश्राम करेंगी. अपराह्न 3:00 बजे संस्थान से रवाना होकर 3:20 बजे हेलीकॉप्टर से दुर्गापुर के लिए प्रस्थान करेंगी.