INDvsBAN : भारत की बांग्लादेश पर टी20 में सबसे बड़ी जीत, सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त

Ind-beats-Bangladesh-T20-Series

नई दिल्ली-NewsXpoz : भारत ने बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के दम पर बांग्लादेश को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में 86 रनों से हराया। भारत की रनों के अंतर से बांग्लादेश के खिलाफ टी20 में यह सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले टीम इंडिया ने बांग्लादेश को इस साल टी20 विश्व कप में 50 रनों से हराया था जो इस टीम के खिलाफ उसकी सबसे बड़ी जीत थी।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नीतीश रेड्डी और रिंकू सिंह के शानदार अर्धशतकों से 20 ओवर में नौ विकेट पर 221 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम निर्धारित ओवर में नौ विकेट पर 135 रन ही बना सकी। भारत ने इसके साथ ही तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। भारत ने इससे पहले बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराकर क्लीन स्वीप किया था। भारत की ओर से बल्ले के बाद गेंद से नीतीश रेड्डी ने उम्दा प्रदर्शन किया और दो विकेट अपने नाम किए। वहीं, पिछले मैच में प्रभावित करने वाले स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने भी दो विकेट लिए। दिलचस्प बात यह रही कि भारत के हर गेंदबाज को विकेट मिला। नीतीश और वरुण के अलावा अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, अभिषेक शर्मा, मयंक यादव और रियान पराग के खाते में एक-एक विकेट आए। यह पहली बार हुआ जब किसी टी20 मुकाबले में भारत के सात गेंदबाजों को विकेट मिले।

यह पहली बार था जब भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 200 रनों का आंकड़ा पार किया है। इससे पहले उसने इस टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन इस साल टी20 विश्व कप में बनाया था। उस समय भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पांच विकेट पर 196 रन बनाए थे। भारत का इस तरह यह बांग्लादेश के खिलाफ टी20 में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है।

महमूदुल्लाह के अलावा बांग्लादेश के अन्य बल्लेबाज रहे फ्लॉप : लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की बल्लेबाजी काफी खराब रही और महमूदुल्लाह को छोड़कर अन्य कोई बल्लेबाज प्रभावित नहीं कर सका। बांग्लादेश ने नियमित रूप से विकेट गंवाए और उसके बल्लेबाज साझेदारी नहीं निभा सके जिसका उसे काफी नुकसान उठाना पड़ा। बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन महमूदुल्लाह ने बनाए जो 39 गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से 41 रन बनाकर आउट हुए।

भारत ने पावरप्ले में गंवाए तीन विकेट : इससे पहले, बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने तेज शुरुआत की, लेकिन तस्कीन अहमद ने सैमसन को आउट कर भारत को पहला झटका दिया। पहले मैच में फ्लॉप रहने के बाद दूसरे में भी सैमसन का बल्ला नहीं बोला। इसके बाद अभिषेक शर्मा भी अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा सके और 15 रन बनाकर आउट हुए। पहले मैच में शानदार पारी खेलने वाले कप्तान सूर्यकुमार यादव से इस मैच में भी बड़ी पारी खेलने की उम्मीद थी, लेकिन वह आठ रन बनाकर पवेलियन लौटे।

नीतीश-रिंकू की शतकीय साझेदारी : शुरुआती झटकों के बाद नीतीश और रिंकू ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 108 रनों की साझेदारी हुई। नीतीश को तंजिम की गेंद पर पांचवें ओवर में लिटन ने जीवनदान दिया। उस वक्त नीतीश पांच रन पर थ। अपना दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेल रहे नीतीश ने इस मौके का फायदा उठाया औऱ करियर का पहला अर्धशतक जड़ा। नीतीश इसके साथ ही रोहित शर्मा और ऋषभ पंत जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं। नीतीश ने 21 साल 136 दिन की उम्र में टी20 अंतरराष्ट्रीय में अर्धशतक जड़ा और वह भारत के लिए खेल के सबसे छोटे प्रारूप में मेडन पचासा जड़ने वाले चौथे युवा बल्लेबाज बन गए हैं।

पचासा लगाने के बाद भी नीतीश ने आक्रामक बल्लेबाजी नहीं रोकी और लगातार शॉट खेलते रहे। नीतीश हालांकि, 34 गेंदों पर चार चौकों और सात छक्कों की मदद से 74 रन बनाकर आउट हुए। नीतीश के आउट होने के बाद रिंकू सिंह ने भी अर्धशतक जड़ा, लेकिन वह 29 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 53 रन बनाकर पवेलियन लौटे। रिंकू ने 26 गेंदों पर पचासा जड़ा जो उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का तीसरा अर्धशतक है।

हार्दिक ने खेली आक्रामक पारी : हार्दिक पंड्या ने ग्वालियर की तूफानी पारी का क्रम दिल्ली में भी जारी रखा। हार्दिक ने 19वें ओवर में चौका लगाकर भारत को 200 रन तक पहुंचाया। रियान पराग ने इसी ओवर में तंजिम पर लगातार दो छक्के लगाए। अगली गेंद पर वह छह गेंद में 15 रन बनाकर आउट हो गए। 20वें ओवर में रिशाद ने 19 गेंद में दो चौकों, दो छक्कों से 32 रन बनाने वाले हार्दिक को बाउंड्री पर कैच कराया। रिशाद ने इस ओवर में वरुण चक्रवर्ती (0) और अर्शदीप (6) को भी आउट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *