भारत ने हराया तो छलक गया पाकिस्तानी कप्तान का दर्द, अपनी ही टीम की बता दी गलती

IND-Pak

नई दिल्ली : टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को हराकर अपनी पहली जीत हासिल की. उसने पिछले मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. दूसरी ओर, पाकिस्तान की टीम को पहली हार मिली. उसने अपने पहले मैच में श्रीलंका को हराया था. इस जीत ने भारत के खाते में 2 अंक जमा कर दिए. ग्रुप में न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के भी 2-2 अंक हैं, लेकिन टीम इंडिया नेट रनरेट के आधार पर चौथे स्थान पर है.

भारत के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने रविवार को कहा कि टीम बल्लेबाजी में अच्छा नहीं कर पाई. फातिमा सना ने 8 गेंदों पर 13 रनों की पारी खेली. उनका स्ट्राइक रेट 162.50 था. उन्होंने अपनी पारी के दौरान दो चौके लगाए. मैच के बाद बोलते हुए सना ने कहा कि हमारी टीम 10-15 रन पीछे रह गई. सना को उम्मीद है कि टीम आगामी मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर सकेगी.

फातिमा सना ने कहा, ”बल्लेबाजी में हम अच्छा नहीं कर रहे थे. हम कम से कम 10-15 रन कम थे. उम्मीद है अगले मैच में हम अच्छा कर सकते हैं. मैंने भारतीयों के खिलाफ खेलने का आनंद लिया और यहां अपना समय बिताया.” मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने टॉस जीता और भारत के खिलाफ बल्लेबाजी करने का फैसला किया. निदा डार (34 गेंदों में 28 रन, 1 चौका) और मुनीबा अली (26 गेंदों में 17 रन, 2 चौका)की पारी की बदौलत टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 105 रन बनाए.

भारतीय गेंदबाजी आक्रमण ने शानदार प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के बल्लेबाजों को बांधे रखा. अरुंधति रेड्डी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. हालांकि, हरमनप्रीत कौर की टीम ने फील्डिंग के दौरान खराब प्रदर्शन किया. टीम ने बहुत सारे कैच छोड़े.  उन्होंने बहुत सारे कैच छोड़े. रन चेज में शेफाली वर्मा (35 गेंदों में 32 रन, 3 चौका) और हरमनप्रीत कौर (24 गेंदों में 29 रन) ने भारत को पाकिस्तान पर बड़ी छह विकेट की जीत दिलाने में मदद की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *