IND vs AUS : भारत ने दिया 534 रन का टारगेट, ऑस्ट्रेलिया के दूसरी पारी में गिरे 3 विकेट

Ind-Vs-Aus-1st-Test-Target

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की हाई प्रोफाइल टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने पर्थ टेस्ट में 534 रन का टारगेट रखा. भारत ने अपनी दूसरी पारी 487/6 पर घोषित कर दी. इससे पहली टीम इंडिया पहली पारी में सिर्फ 150 रन ही बना पाई थी. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 104 रन पर ढेर कर दिया था. टीम इंडिया को पहली पारी के आधार पर 46 रन की बढ़त मिली थी.

चौथे दिन के खेल का आगाज, ऑस्ट्रेलिया को लगा चौथा झटका : टीम इंडिया पहले टेस्ट में काफी अच्छी स्थिति में है। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 534 रनों का बड़ा लक्ष्य मिला है। अब चौथे दिन भारतीय टीम मेजबान ऑस्ट्रेलिया को जल्द से जल्द ऑलआउट करना चाहेगी। हालांकि, लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया 3 विकेट सिर्फ 12 रन पर ही गिर चुके हैं। अब भारत की चौथे दिन कोशिश ऑस्ट्रेलिया को जल्द से जल्द ऑल आउट करते हुए जीत दर्ज करने पर होगी।

सिराज को मिली दिन की पहली सफलता : चौथे दिन के खेल का आगाज होते ही ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका लग गया है। मोहम्मद सिराज ने उस्मान ख्वाजा को दिखाया पवेलियन का रास्ता। ख्वाजा सिर्फ 4 रन बना सके।

बता दें कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो सीरीज जीती हैं. भारत ने 2018-19 और 2020-21 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा था. भारत ने दोनों ही मौकों पर कंगारू टीम को 2-1 से मात दी थी. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक 16 टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी है. भारत ने इसमें से 10 टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की है. 

वहीं, ऑस्ट्रेलिया को 5 टेस्ट सीरीज में जीत नसीब हुई है. इसके अलावा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक टेस्ट सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल खेलने के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह टेस्ट सीरीज 4-0 से जीतनी होगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल अगले साल 11 जून से 15 जून तक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा.

भारत : केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलिया : उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड.