IND vs AUS : जायसवाल-राहुल फ्लॉप, विराट-गिल ने संभाला मोर्चा

Ind-Vs-Aus-Kohli

नई दिल्ली : सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से पीछे है. 

भारत ने अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में पांचवां और आखिरी मैच नहीं जीता तो वह टेस्ट सीरीज हार जाएगा. बता दें कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो सीरीज जीती हैं. भारत ने 2018-19 और 2020-21 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा था. 

भारत ने दोनों ही मौकों पर कंगारू टीम को 2-1 से मात दी थी. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक 16 टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी है. भारत ने इसमें से 10 टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया को 5 टेस्ट सीरीज में जीत नसीब हुई है. इसके अलावा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक टेस्ट सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई है.

19 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट गंवाकर 50 रन है. शुभमन गिल (14 रन) और विराट कोहली (11 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में अभी तक मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड ने 1-1 विकेट चटकाए हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में टीम इंडिया के दोनों ओपनर फ्लॉप साबित हुए हैं. यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल सस्ते में आउट हो गए. यशस्वी जायसवाल 10 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड का शिकार बने हैं. वहीं, केएल राहुल को 4 रन के निजी स्कोर पर मिचेल स्टार्क ने आउट किया है.

शुभमन गिल ने खराब फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा की जगह ली है, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा को चोटिल आकाशदीप की जगह उतारा गया है. ऑस्ट्रेलिया ने ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को डेब्यू का मौका दिया है, जिन्होंने खराब फॉर्म में चल रहे मिचेल मार्श की जगह ली. वेबस्टर को पूर्व क्रिकेटर मार्क वॉ ने बैगी ग्रीन कैप दी. भारत को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने पास रखने के लिए यह टेस्ट जीतना होगा, जबकि ऑस्ट्रेलिया को सीरीज जीतने के लिए सिर्फ ड्रॉ की जरूरत है.ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-1 से आगे है.

भारत के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट में शुक्रवार को टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया जबकि नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने मैच से ‘खुद को आराम देने ’ का फैसला किया. जसप्रीत बुमराह ने कहा,‘हमारे कप्तान ने नेतृत्व क्षमता का परिचय देते हुए इस मैच से खुद को आराम दिया है.’ शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है, जबकि तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को सीरीज में पहली बार मौका मिला है.

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से पीछे है. भारत ने अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में पांचवां और आखिरी मैच नहीं जीता तो वह टेस्ट सीरीज हार जाएगा.

ऑस्ट्रेलिया : सैम कोनस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड.

भारत : यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज.