IND vs AUS : आखिरी दिन भी बारिश का खेल शुरू, रोका गया मैच

ind-vs-aus-rain-pitch

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरे टेस्ट मैच ब्रिस्बेन के गाबा में हो रहा है. इसके पांचवें व आखिरी दिन का खेल जारी है. ऑस्ट्रेलिया के 445 रनों का जवाब में भारत की पहली पारी 260 रन पर सिमट गई.

दिन की शुरुआत में ही भारत को आकाशदीप के रूप में आखिरी झटका लगा. इससे पहले चौथे दिन जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप की जोड़ी ने शानदार साझेदारी करते हुए भारत को फॉलोऑन खेलने के से बचाया. ऑस्ट्रेलिया के पास 185 रनों की बड़ी बढ़त है.

भारतीय टीम पहली पारी में 260 रन पर ढेर हो गई. दिन के खेल की शुरुआत में ही आकाशदीप के रूप में टीम को आखिरी झटका लगा. वह महत्वपूर्ण 31 रन बनाकर ट्रेविस हेड की गेंद पर आउट हुए. जसप्रीत बुमराह 10 रन बनाकर नाबाद रहे. दोनों ने आखिरी विकेट के लिए 47 रन जोड़े. इससे पहले चौथे दिन इस जोड़ी ने भारत को फॉलोऑन खेलने से बचाया था.

इस पारी में केएल राहुल (84 रन) और रविंद्र जडेजा (77 रन) ही भारत के सबसे सफल बल्लेबाज रहे, जिन्होंने अर्धशतक बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 4 और मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट चटकाए. जोश हेजलवुड, नाथन लियोन और ट्रेविस हेड को एक-एक विकेट मिला.