अहमदाबाद-NewsXpoz : भारतीय महिलाओं ने महिला कीवी टीम को गहरा जख्म दे दिया है. कौर एंड कंपनी ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से रौंदकर सीरीज अपने नाम कर ली है. दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में देखने को मिला, जिसमें टीम इंडिया ने कीवी टीम की हालत पतली कर दी.
न्यूजीलैंड ने जीता था टॉस : न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. कीवी टीम को आते ही झटके लगने लगे. ब्रूक हैलिडे ने 86 रन की पारी खेलकर टीम को पटरी पर लाकर खड़ा कर दिया. इस पारी के दम पर न्यूजीलैंड जैसे-तैसे 232 रन टांगने में कामयाब हुई. भारतीय टीम की तरफ से प्रिया मिश्रा ने 2 विकेट जबकि दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट अपने नाम किए.
स्मृति मंधाना ने ठोका शतक : टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने न्यूजीलैंड को विकेट के लिए तरसा दिया. उन्होंने 122 गेंद में 10 चौकों के दम पर बेहतरीन शतकीय पारी खेली. इसके अलावा कप्तान हरमनप्रीत का बल्ला भी बोला. कौर ने 59 रन बनाकर न्यूजीलैंड के जख्म पर कील ठोकी. यास्तिका भाटिया ने भी 35 रन बनाए और भारत ने 6 विकेट से मुकाबला जीतकर सीरीज को अपने नाम कर लिया.
मंधाना रहीं मैच की हीरो : मैच विनिंग पारी खेलने वाली स्मृति मंधाना मैच की हीरो साबित हुईं. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया. वर्ल्ड कप की तैयारी में भारतीय टीम अगली वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी.