भारत की पाकिस्तान पर एक और ‘स्ट्राइक’, डिप्लोमेट को 24 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश

Ind_pakistan

नई दिल्ली : पाकिस्तान की गुहार के बाद भारत ने भले ही उसके खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर अभी रोक दिया हो लेकिन उसे सबक सिखाने का अभियान लगातार जारी है. पंजाब पुलिस की ओर से 2 पाकिस्तानी जासूस पकड़े जाने के बाद भारत सरकार ने एक पाकिस्तानी राजनयिक को देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर ‘पर्सोना नॉन ग्रेटा’ घोषित कर दिया है. उस पर पंजाब में सक्रिय पाकिस्तानी जासूसों को फंडिंग के आरोप हैं.  उसे 24 घंटे के अंदर देश छोड़ने का आदेश दिया गया है.
विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को बयान जारी कर बताया कि यह अधिकारी नई दिल्ली में बने पाकिस्तान उच्चायोग में कार्यरत था. लेकिन उसकी गतिविधियां उसके डिप्लोमेटिक दर्जे के अनुरूप नहीं थी. सरकार ने उसे 24 घंटे के भीतर भारत छोड़ जाने का आदेश दिया है. इस संबंध में पाकिस्तान उच्चायोग के कार्यवाहक उच्चायुक्त को औपचारिक जानकारी दे दी गई है.

इससे पहले, पंजाब पुलिस को भी जासूसी गतिविधियों से जुड़े एक महत्वपूर्ण नेटवर्क को उजागर करने में बड़ी सफलता मिली थी. पंजाब पुलिस के डीजीपी ने एक्स पर पोस्ट कर बताया, ‘एक महत्वपूर्ण सफलता में मलेरकोटला पुलिस ने नई दिल्ली स्थित उच्चायोग में तैनात एक पाकिस्तानी अधिकारी से जुड़ी जासूसी गतिविधियों में कथित संलिप्तता के लिए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया.’

डीजीपी ने बताया, ‘पंजाब पुलिस ने विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया. वह भारतीय सेना की गतिविधियों के बारे में संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान के अपने हैंडलर को लीक कर रहा था. जब उससे पूछताछ की गई तो एक अन्य संदिग्ध के बारे में पता चला. इसके बाद उसे भी हिरासत में ले लिया गया.’

पंजाब पुलिस के प्रमुख के मुताबिक, ‘प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि दोनों आरोपी गोपनीय जानकारी पाकिस्तान को देने के बदले ऑनलाइन माध्यम से भुगतान प्राप्त कर रहे थे. वे अपने हैंडलर के साथ लगातार संपर्क में थे और उसके निर्देशों के अनुसार अन्य स्थानीय गुर्गों को धन मुहैया कराने में शामिल थे. उनसे दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही केस दर्ज कर जांच तेज कर दी गई है.’

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘यह ऑपरेशन सीमा पार जासूसी नेटवर्क को खत्म करने में एक महत्वपूर्ण कदम है और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है. पंजाब पुलिस देश की संप्रभुता की रक्षा करने और आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरों को बेअसर करने में दृढ़ है.’