नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले में होने वाले कार्यक्रम को देखते हुए आज मंगलवार को फुल ड्रेस रिहर्सल हो रही है। इसमें सेना के जवानों का जोश देखने को मिल रहा है।
फुल ड्रेस रिहर्सल समारोह के चलते लालकिले के आसपास आज ट्रैफिक प्रभावित रहेगा। इसे लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, लोथियन रोड और नेताजी सुभाष मार्ग सहित प्रमुख मार्ग मंगलवार सुबह 4 बजे से 11 बजे के बीच बंद रहेंगे। दिल्ली पुलिस ने परेशानी से बचने के लिए लोगों से अपने रूट की योजना बनाने की अपील की है।
ये हैं वैकल्पिक मार्ग : वैकल्पिक मार्गों में अरबिंदो मार्ग, सफदरजंग रोड, कमल अतातुर्क मार्ग, कौटिल्य मार्ग, एसपीएम मार्ग, 11 मूर्ति, मदर टेरेसा क्रिसेंट, पार्क स्ट्रीट, मंदिर मार्ग, पंचकुइयां रोड और रानी झांसी रोड शामिल हैं।
पूर्व-पश्चिम गलियारे में, एनएच-24, निजामुद्दीन खट्टा, बारापुला रोड (एम्स फ्लाईओवर के नीचे), रिंग रोड, मथुरा रोड, सुब्रमण्य भारती मार्ग, राजेश पायलट मार्ग, पृथ्वीराज रोड और सफदरजंग रोड जैसे मार्ग उपयुक्त हैं।
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष, देश 15 अगस्त को अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए तैयार है, जो 1947 में ब्रिटिश शासन से मिली स्वतंत्रता की याद दिलाता है।
स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर सोमवार से राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं पर कई यातायात डायवर्जन लगाए गए हैं और भारी परिवहन वाहनों को शहर में प्रवेश करने से प्रतिबंधित कर दिया गया है।
पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी में बताया गया है कि दिल्ली की सीमाओं पर यातायात डायवर्जन प्रभावी रहेगा। सोमवार रात 10 बजे से मंगलवार दोपहर 12 बजे तक और इसी तरह बृहस्पतिवार रात 10 से शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक किसी भी भारी वाहन को शहर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
पुलिस ने आवश्यक सेवा प्रदाताओं से आक्सीजन सिलेंडर जैसी अन्य आवश्यक वस्तुओं को पहले से ही पर्याप्त मात्रा में रखने का आग्रह किया है ताकि उन्हें इस अवधि के दौरान किसी भी कठिनाई का सामना न करना पड़े।