भारत ने लिया पहलगाम हमले का बदला, ऑपरेशन सिंदूर से थर्रा उठा पाकिस्तान

india-air-strike-pakistan

नई दिल्ली : पहलगाम के इंतकाम का आगाज हो चुका है. भारत ने आतंकवाद के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लॉन्च कर दिया है. भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान में 9 ठिकानों पर हमला किया है. भारत के ऑपरेशन पर आतंकियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान का बयान भी है. 

क्या बोले पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ : भारत के ऑपरेशन सिंदूर पर आतंकियों के पनाहगार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का बयान आया है. शहबाज ने कहा,दुश्मन ने पाकिस्तान के 5 स्थानों पर हमले किए हैं. भारत द्वारा किए गए इस युद्ध के कृत्य का पाकिस्तान को जोरदार तरीके से जवाब देने का पूरा अधिकार है और जोरदार जवाब दिया जा रहा है. पूरा देश पाकिस्तानी सशस्त्र बलों के साथ खड़ा है और पूरे पाकिस्तानी राष्ट्र का मनोबल और भावना उच्च है. पाकिस्तान और पाकिस्तानी सेना जानती है कि दुश्मन से कैसे निपटना है. हम दुश्मन को उसके नापाक इरादों में कभी सफल नहीं होने देंगे.

हमारी कार्रवाई केंद्रित और मापी हुई रही : ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय सेना का कहना है कि हमारी कार्रवाई केंद्रित और मापी हुई रही है. किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया है. उधर, पाकिस्तान ने अपनी नापाक हरकतें भी शुरू कर दी हैं. उरी सेक्टर में भी पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी शुरू हो गई है, लोगों ने गोलाबारी की आवाजें भी सुनी हैं.

ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तान की गीदड़ भभकी : आतंकवाद पर भारत के प्रहार के बाद पाकिस्तान ने एक बार फिर गीदड़भभकी दी है. उसका कहना है कि भारत को बड़ा और निर्णायक जवाब मिलेगा. उधर, ऑपरेशन सिंदूर के बीच पाकिस्तानी मीडिया में कहा जा रहा है कि पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है.

सीमा पर सभी वायु रक्षा इकाइयां सक्रिय : ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च करने के साथ ही भारत ने आगे की भी पूरी तैयारी कर ली है. एक रक्षा अधिकारी के मुताबिक,किसी भी स्थिति से निपटने के लिए भारत-पाकिस्तान सीमा पर सभी वायु रक्षा इकाइयों को सक्रिय कर दिया गया है.

भारत ने अपने हवाई क्षेत्र से दागी मिसाइल : पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का कहना है कि भारत ने अपने हवाई क्षेत्र से मिसाइलें दागी हैं. अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, एक मिसाइल मुजफ्फराबाद का टारगेट एक पुराना एयरपोर्ट था.

‘Operation Sindoor’ पर भारत का बयान : ‘Operation Sindoor’ पर भारतीय गृह मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है, कुल 9 ठिकानों को निशाना बनाया गया है. हमारी कार्रवाई केंद्रित, प्रकृति में गैर-उग्र रही है. किसी भी पाकिस्तानी सैन्य सुविधा को निशाना नहीं बनाया गया है. भारत ने लक्ष्यों के चयन में काफी संयम दिखाया है. ये कदम पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले के मद्देनजर उठाए गए हैं जिसमें 25 भारतीयों और एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी. हम इस प्रतिबद्धता पर खरे उतर रहे हैं कि इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा.

आतंकवाद के खिलाफ है भारतीय एक्शन : आतंकवाद के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर भारत सरकार, रक्षा मंत्रालय और भारतीय सेना द्वारा आधिकारिक बयान जारी कर दुनिया को संदेश दिया गया है. भारतीय एक्शन आतंकवाद के खिलाफ है.

ऑपरेशन सिंदूर से थर्रा उठा पाकिस्तान : भारत के ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान थर्रा उठा है. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता का बयान भी आ गया है. इसमें कहा है कि 5 शहरों पर भारतीय मिसाइल हमलों में कम से कम 3 की मौत हुई है और 12 अन्य घायल हुए हैं.

ऑपरेशन सिंदूर पर रक्षा मंत्रालय का बयान : ऑपरेशन सिंदूर पर रक्षा मंत्रालय का बयान आया है. इसमें कहा गया है, भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकीढांचे को निशाना बनाया गया है, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और हमले का ऑर्डर दिया गया था.

भारत के ऑपरेशन पर पाकिस्तान का बयान : पाकिस्तान के डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा है कि कश्मीर में आतंकवादी हमले के मद्देनजर दोनों देशों के बीच तीव्र तनाव के बीच भारत ने कोटली, बहावलपुर और मुजफ्फराबाद में मिसाइल हमले किए.

पहलगाम के इंतकाम का आगाज हो चुका है. भारत ने आतंकवाद के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लॉन्च कर दिया है. भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान में 9 ठिकानों पर हमला किया है. भारत के अटैक के बाद लाहौर और सियालकोट एयरपोर्ट अगले 48 घंटों के लिए बंद कर दिए गए हैं. भारत के ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च करने के बीच पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ-राजौरी क्षेत्र के भीमबेर गली में तोपखाने से गोलीबारी करके एक बार फिर संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया है. भारतीय सेना उसकी इस नापाक हरकत का माकूल जवाब दे रही है.