IND vs BAN U19 Final : बांग्लादेश का स्कोर 100 के पार पहुंचा, रिजान और शिहाब क्रीज पर मौजूद

india-bangladesh final

नई दिल्ली : अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में रविवार को भारत का सामना बांग्लादेश से है। बांग्लादेश की टीम अंडर-19 एशिया कप की डिफेंडिंग चैंपियन है। भारतीय कप्तान मोहम्मद अमान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।

बांग्लादेश का स्कोर 100 के पार : भारत के खिलाफ अंडर-19 एशिया कप के फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश का स्कोर 100 रन के पार पहुंच गया है। शुरुआती झटकों से मोहम्मद शिहाब जेम्स और रिजान हुसैन ने टीम को उबारा। भारत ने अब तक तीन सफलताएं हासिल की है।

बांग्लादेश को तीसरा झटका : किरन चोरमाले ने अजिजुल हकीम को आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। हकीम बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में बाउंड्री पर अपना विकेट गंवा बैठे। हकीम ने 16 रन बनाए। बांग्लादेश ने 66 रन के अंदर तीन विकेट गंवा दिए हैं।

बांग्लादेश का स्कोर 50 के पार : शुरुआती झटकों के बावजूद बांग्लादेश ने 13 ओवर की समाप्ति तक 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। बांग्लादेश ने अब तक दो विकेट पर 52 रन बनाए हैं और क्रीज पर अजिजुल हकीम और मोहम्मद शहीहाब जेम्स मौजूद हैं।

 भारत को दूसरी सफलता : चेतन शर्मा ने जावेद अबरार को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई है। अबरार 20 रन बनाकर आउट हुए।

बांग्लादेश को लगा पहला झटका : युद्धजीत गुहा ने कलाम सिद्धिकी अलीन को बोल्ड कर बांग्लादेश को पहला झटका दिया। कलाम सिद्धिकी 16 गेंदों पर एक रन बनाकर आउट हुए। बांग्लादेश ने सधी हुई शुरुआत की थी, लेकिन 17 रन पर पहला विकेट गंवा दिया।

बांग्लादेश की सधी शुरुआत : भारत के खिलाफ अंडर-19 एशिया कप के फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश ने सधी शुरुआत की है। बांग्लादेश ने पांच ओवर की समाप्ति तक बिना विकेट गंवाए 14 रन बना लिए हैं।