जापान को भारत ने सेमीफाइनल में किया पराजित, फाइनल में चीन से होगा मुकाबला

india-japan

पटना : बिहार के राजगीर में चल रही महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय महिला हॉकी टीम ने जापान को सेमीफाइनल में पराजित कर दिया है। कल फाइनल मैच में भारत का मुकाबला चीन से होगा। आज का यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, क्योंकि दोनों टीमें अब तक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रहीथी। बिहार वुमेन्स एशियन चैंपियनशिप ट्रॉफी 2024 के पहले सेमीफाइनल में चाइना ने मलेशिया को 3-1 से मात देकर फाइनल में पहुंचा था

कल जापान और मलेशिया के बीच होगा मुकाबला, फाइनल में टीम इंडिया चीन से भिड़ेगा : बिहार वुमेन्स एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी के छठे दिन के पहले मैच में कोरिया ने थाईलैंड को हराकर पांचवा स्थान प्राप्त कर लिया है। वहीं दिन के पहले सेमीफाइनल में चीन और मलेशिया के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें चीन ने मलेशिया को 3-1 से मात देकर फाइनल में जगह बना ली। जबकि दिन के दूसरे सेमीफाइनल में भारत और जापान के बीच मुकाबला हुआ। खड़े प्रतिस्पर्धा में टीम इंडिया ने जापान को 2-0 जीरो से पराजित कर फाइनल में जगह बना ली है। तीसरा और चौथे पायदान के लिए कल जापान और मलेशिया के बीच मुकाबला होगा। जबकि फाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला चीन से होगा।

अजेय रही भारतीय टीम : भारतीय महिला हॉकी टीम ने अब तक टूर्नामेंट में सभी मैच जीते हैं। टीम ने मलेशिया, कोरिया, थाईलैंड,चीन और जापान को हराकर अपना दबदबा कायम किया है। टीम की कप्तान सलीमा टेटे और स्ट्राइकर दीपिका ने शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह का मानना है कि टीम पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि  “हमारी टीम आक्रमण और रक्षण के संतुलन पर विशेष ध्यान दे रही है। हम जापान के खिलाफ एक कड़े मुकाबले की उम्मीद कर रहे हैं, लेकिन हम अपनी जीत के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।

टीम की ताकत : भारतीय टीम के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह का कहना है कि भारतीय टीम की ताकत उसकी विविधता में है। बैकलाइन, मिडफील्ड और फॉरवर्ड लाइन में सभी खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। दीपिका के अलावा, उदिता, सुशीला चानू और वैष्णवी विट्टल फॉल्के भी टीम की अहम खिलाड़ी हैं। वहीं कप्तान सलीमा टेटे ने कहा कि  “ग्रुप चरण में हमने जापान को हराया था, लेकिन सेमीफाइनल एक अलग मुकाबला होगा। हम अपनी रणनीति और टीम की ताकत पर भरोसा करते हैं।”

आज के अन्य मुकाबले : आज दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला चीन और मलेशिया के बीच होगा, जबकि दूसरा मुकाबला इंडिया और जापान के बीच खेला जाएगा। पांचवें और छठे पायदान के लिए कोरिया और थाईलैंड के बीच भी मुकाबला होगा। इस महत्वपूर्ण मुकाबले में जीत भारत को फाइनल में पहुंचा सकती है, जहां उनका सामना चीन या मलेशिया से हो सकता है। भारतीय टीम की नज़र न केवल टूर्नामेंट जीतने पर है, बल्कि अपने प्रदर्शन से एशियाई हॉकी में अपनी स्थिति को और मजबूत करने पर भी है। भारत ने अबतक 26 गोल किए हैं। मैच की सारी जानकारी इस लिंक https://in.ticketgenie.in/events/Bihar-Womens-Asian-Champions-Trophy-Rajgir-2024 को क्लिक कर प्राप्त कर सकते हैं।