भारतीय दृष्टिबाधित महिला टीम ने रचा इतिहास, हरमनप्रीत की तरह मनाया खिताबी जीत का जश्न

India-Mahila

कोलंबो : भारतीय महिला दृष्टिबाधित टीम ने कोलंबो में खेले गए पहले महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में नेपाल को सात विकेट से हराकर ऐतिहासिक खिताब अपने नाम किया। जीत के बाद भारतीय खिलाड़ी तिरंगा लहराते हुए मैदान पर दौड़ीं और जश्न का माहौल देखते ही बन रहा था। ट्रॉफी लेने के दौरान कप्तान दीपिका टीसी ने हाल ही में महिला विश्व कप जीत के बाद हरमनप्रीत कौर द्वारा किए गए मशहूर सेलिब्रेशन को दोहराया।

हरमनप्रीत ने जिस आत्मविश्वास के साथ ट्रॉफी लेने का अंदाज दिखाया था, पहले ट्रॉफी को टीम की ओर बढ़ाना और फिर मिलकर उसे उठाना, उसी अंदाज को दीपिका ने भी लगभग हूबहू दोहराया। यह पल भारतीय महिला क्रिकेट की दो ऐतिहासिक उपलब्धियों को जोड़ता हुआ नजर आया।

भारत ने नेपाल को पांच विकेट पर 114 रन पर रोक दिया था। जवाब में टीम ने 12 ओवर में तीन विकेट पर 117 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारतीय महिला दृष्टिबाधित टीम का फाइनल में ऐसा दबदबा रहा कि नेपाल की टीम अपनी पारी में सिर्फ एक बाउंड्री ही लगा सकी। भारत के लिए फाइनल में सबसे ज्यादा रन फुला सारेन ने बनाए। वह 44 रन बनाकर नाबाद रहीं। भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया था, जबकि नेपाल ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।