नई दिल्ली : पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. पाकिस्तान की ओर से भारतीय विमानों के लिए एयर स्पेस बंद करने के बाद अब भारत ने भी पलटवार किया है. भारत ने पाकिस्तान की सभी उड़ानों पर 23 मई तक के लिए एयरस्पेस बंद कर दिया है. अब पाकिस्तानी विमान भारत से नहीं गुजर सकेंगे. भारत का यह प्रतिबंध पाकिस्तान की सिविलियन एयरलाइंस और मिलिट्री एयरक्राफ्ट दोनों पर लागू होगा.
भारत का यह फैसला पाकिस्तान के लिए कोढ़ में खाज जैसा साबित होने वाला है. पहले से ही आर्थिक बदहाली से जूझ रहे पाकिस्तान की एयरलाइंस को अब लंबा चक्कर काटकर पूर्वी और दक्षिण पूर्वी एशिया के देशों में जाना होगा. ऐसा करने से पाकिस्तानी एयरलाइंस का खर्चा और समय बढ़ेगा. जिसका असर उनके टिकटों पर पड़ेगा. हवाई जहाजों में सफर करने वाले लोग पैसे बचाने के लिए पाकिस्तानी एयरलाइंस से किनारा कर सकते हैं. जिससे पाकिस्तान की हालत और खराब हो सकती हैं.
पाकिस्तान में डर का आलम ये है कि पाकिस्तानी एयरलाइंस यानी PIA ने कराची-लाहौर से गिलगित, स्कार्दू और PoK जाने वाली अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं. इसके साथ ही वहां के सभी एयरपोर्ट्स को हाई अलर्ट पर भी रखा गया है. खौफ में आए पाकिस्तान ने अपने एयरस्पेस की निगरानी को भी कड़ा कर दिया है.
हिंदुस्तानी सेना के डर से शहबाज-मुनीर की आर्मी बॉर्डर पर टिकने को तैयार नहीं है.. तभी तो जम्मू के परगवाल इलाके की इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाकिस्तानी सैनिक अपने झंडे उतारकर पोस्ट खाली कर रफूचक्कर हो गए.
भारतीय फौज से सीधे टकराने से पाकिस्तानी सैनिक भी बचने की फिराक में है. तभी तो पंजाब और कश्मीर बॉर्डर से भाग रहे हैं.. लेकिन बताया जा रहा है PoK में पाकिस्तानी वायुसेना के विमानों की तैनाती हो रही है.
पाकिस्तान की अवाम जानती है कि उनके हुक्मरानों और फौज के पाले आतंकियों की करतूतों का उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ेगा. इसीलिए तो दबाव में आई शहबाज सरकार अब पहलगाम अटैक के पलटवार से बचने के लिए निष्पक्ष जांच और बातचीत का राग अलापकर बचना चाहती है.