IND vs PAK : विवाद के बाद आज फिर होगी भारत-पाकिस्तान में भिड़ंत

India-Pakistan-Match

दुबई : भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में खेला गया पिछला मैच हैंडशेक विवाद के कारण सुर्खियों में रहा था। पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों टीमों 14 सितंबर को पहली बार एक दूसरे के आमने-सामने थीं। इस मैच से पहले इसका बहिष्कार करने की मांग उठ रही थी और इसे लेकर प्रदर्शन भी हुए थे। 

हालांकि, भारत ने वो मुकाबला आसानी से अपने नाम किया था, लेकिन बात यहीं खत्म नहीं हुई। अब दोनों टीमें एक बार फिर एशिया कप के सुपर चार चरण के मैच में आमने-सामने होंगी तो यह देखना दिलचस्प रहेगा कि भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों का रवैया कैसा रहता है।

दरअसल, उस मैच के दौरान भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को जरा भी तवज्जो नहीं दी। पहले टॉस के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के कप्तान से हाथ नहीं मिलाया और इस परंपरा को तोड़ा। इसके बाद जब मैच खत्म हो गया तो भी भारतीय खिलाड़ी सीधे ड्रेसिंग रूम की ओर लौट गए और पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर खड़े रह गए। 

सूर्यकुमार और हेड कोच गौतम गंभीर का यह कदम पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों के परिवारों के प्रति समर्थन के तौर पर देखा गया। विवाद इतना बढ़ गया कि पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा मैच के बाद पुरस्कार समारोह के लिए नहीं गए।

ऐसा समझा जाता है कि भारतीय टीम इस रविवार को भी पड़ोसी देश के खिलाफ इसी नीति को जारी रखेगी तथा हाथ नहीं मिलाना भी संभवत: आम बात नहीं होगी, क्योंकि पाकिस्तानी खिलाड़ी और उनके समर्थक इस मैच को द्वेषपूर्ण मैच के रूप में देख रहे हैं।

रविवार हमेशा सबसे आरामदायक दिन नहीं होता है और पिछले मैच में भारत को सात विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले सूर्यकुमार भी इस बात की पुष्टि करते हैं। भारत और पाकिस्तान की टीमें जब आमने-सामने होती हैं तो उनके खिलाड़ियों के बीच तनाव बना रहता है, लेकिन इस बार यह नए स्तर पर पहुंच गया है।

विवाद के बीच जब भारतीय टीम पाकिस्तान का सामना करने उतरेगी तो उसका लक्ष्य अपनी स्पिन तिकड़ी के दम पर अपने इस चिर प्रतिद्वंद्वी के के खिलाफ एक और प्रभावशाली जीत दर्ज करना होगा।