नई दिल्ली : यूएई में जारी महिला टी20 में आज यानि 6 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच भिड़ंत है. सेमीफाइनल के नजरिए से भारतीय टीम के लिए ये मैच काफी अहम है. न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद नॉकआउट की रेस में बने रहने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करना जरूरी है.
टीम इंडिया की धीमी शुरुआत : टीम इंडिया ने शुरुआती 2 ओवर के बाद बिना कोई विकेट गंवाए 8 रन बना लिए हैं. स्मृति मंधाना 6 रन और शेफाली वर्मा 2 रन बनाकर खेल रही हैं.
भारत को मिला 106 रनों का टारगेट : पाकिस्तान ने 20 ओवर के बाद 8 विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाए हैं. टीम इंडिया को ये मैच जीतने के लिए अब 106 रन बनाने हैं. इस पारी में अरूंधती रेड्डी भारत की सबसे सफल गेंदबाज रहीं. उन्होंने 3 विकेट झटके. वहीं, पाकिस्तान के लिए निदा डार ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए.
भारत को मिली 8वीं सफलता : पाकिस्तान ने 99 रन के स्कोर पर अपना 8वां विकेट गंवा दिया है. निदा डार 34 गेंदों पर 28 रन बनाकर आउट हो गई हैं.
16 ओवर का खेल पूरा : पाकिस्तान की पारी के 16 ओवर पूरे हो गए हैं. उसने 7 विकेट के नुकसान पर 76 रन बना लिए हैं. अरूब शाह 3 रन और निदा डार 19 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
टीम इंडिया को मिली 7वीं सफलता : टीम इंडिया ने पाकिस्तान का 7वां विकेट भी गिरा दिया है. तुबा हसन बिना खाता खोले आउट हो गई हैं. पाकिस्तान को ये झटका 71 रन के स्कोर पर लगा है.
पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका : पाकिस्तान ने 70 रन पर अपना छठा विकेट गंवा दिया है. टीम की कप्तान फातिमा सना आउट हो गई हैं. वह 8 गेंदों पर 13 रन बनाकर पवेलियन लौटी हैं.
भारत को मिली पांचवीं सफलता : पाकिस्तान की आधी टीम 52 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गई है. आलिया रियाज 9 गेंदों पर 4 रन बनाकर अरूंधती रेड्डी का शिकार बनी हैं.
50 रन के पार पाकिस्तान का स्कोर : पाकिस्तान की टीम ने 12 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 52 रन बना लिए हैं. आलिया रियाज 4 रन और निदा डार 13 रन बनाकर क्रीज पर हैं.