IND vs AUS :  दूसरे टी-20 मैच में भारत को मिली हार, ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से जीता मुकाबला

india-vs-australia

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज दूसरा टी20 मुकाबला मेलबर्न में खेला गया। दोनों टीमों के बीच पिछला मैच बारिश में धुल गया था। दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट से जीत हासिल की।

ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट से हराया : ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी20 में भारत को चार विकेट से हरा दिया है। जीत के लिए मिले 126 रन के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने 13.2 ओवर में छह विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ कंगारुओं ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहला टी20 बारिश के कारण रद्द हो गया था। अब तीसरा टी20 दो नवंबर को खेला जाएगा।

भारत की पारी : भारत की ओर से अभिषेक शर्मा ने 37 गेंद में 68 रन की पारी खेली थी। वहीं, हर्षित राणा ने 35 रन बनाए थे। इसके अलावा कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ नहीं छू सका। बाकी के नौ खिलाड़ियों में से चार खिलाड़ी तो खाता भी नहीं खोल सके। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने तीन विकेट लिए। वहीं, जेवियर बार्टलेट और नाथन एलिस को दो-दो विकेट मिले। स्टोइनिस ने एक विकेट लिया।

ऑस्ट्रेलिया की पारी : 126 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को कप्तान मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड ने तूफानी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 51 रन जोड़े। इस साझेदारी को वरुण चक्रवर्ती ने तोड़ा। उन्होंने हेड को आउट किया। हेड ने 15 गेंद में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 28 रन की पारी खेली। वहीं, मार्श अर्धशतक से चूक गए। वह 26 गेंद में दो चौके और चार छक्कों की मदद से 46 रन बनाकर आउट हुए। जोश इंग्लिस ने 20 रन बनाए। वहीं, टिम डेविड एक रन बना सके।

बुमराह हैट्रिक से चूके : इसके बाद बुमराह का जलवा देखने को मिला। ऑस्ट्रेलियाई पारी के 13वें ओवर में बुमराह हैट्रिक से चूक गए। उन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर मिचेल ओवेन को विकेटकीपर सैमसन के हाथों कैच कराया। वह 14 रन बना सके। इसके बाद पांचवीं गेंद पर मैथ्यू शॉर्ट को बेहतरीन यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड किया। शॉर्ट खाता नहीं खोल सके। हालांकि, स्टोइनिस ने नाबाद छह रन की पारी खेल ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई। भारत की ओर से बुमराह के अलावा वरुण और कुलदीप ने दो-दो विकेट लिए।

बुमराह हैट्रिक से चूके : ऑस्ट्रेलियाई पारी के 13वें ओवर में बुमराह हैट्रिक से चूक गए। उन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर मिचेल ओवेन को विकेटकीपर सैमसन के हाथों कैच कराया। वह 14 रन बना सके। इसके बाद पांचवीं गेंद पर मैथ्यू शॉर्ट को बेहतरीन यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड किया। शॉर्ट खाता नहीं खोल सके। ऑस्ट्रेलिया को दो रन की जरूरत है।

ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका : ऑस्ट्रेलिया को 112 के स्कोर पर चौथा झटका लगा। कुलदीप यादव ने जोश इंग्लिस को आउट किया। वह 20 रन बना सके। कुलदीप और वरुण ने अब तक दो-दो विकेट झटके हैं। जीत के लिए कंगारुओं को 14 रन की जरूरत है।

ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका : ऑस्ट्रेलिया को 90 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। वरुण चक्रवर्ती ने टिम डेविड का कैच अपनी ही गेंद पर लपका। वह एक रन बना सके। फिलहाल मिचेल ओवेन और जोश इंग्लिस क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 92 रन है। टीम को जीत के लिए अब भी 66 गेंद पर 34 रन की जरूरत है।

ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका : ऑस्ट्रेलिया को 87 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। कुलदीप यादव ने कप्तान मिचेल मार्श को अभिषेक के हाथों कैच कराया। मार्श ने 26 गेंद में दो चौके और चार छक्कों की मदद से 46 रन की पारी खेली। अब ऑस्ट्रेलिया को 72 गेंद में 39 रन की जरूरत है।

ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका : वरुण चक्रवर्ती ने ट्रेविस हेड को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया है। हेड और मार्श के बीच अच्छी साझेदारी हो रही थी, लेकिन तिलक वर्मा ने बाउंड्री पर शानदार कैच पकड़कर हेड की पारी का अंत किया। हेड 15 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाकर आउट हुईं।