नई दिल्ली : भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज तिरुवनंतपुरम में खेला जा रहा है। इस मैच में जीत के साथ भारतीय टीम 4-1 से सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। फिलहाल यह सीरीज 3-1 पर है।
भारत ने जीता टॉस, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले चुनी बल्लेबाजी : भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि अक्षर पटेल और ईशान किशन की वापसी हुई है। इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती भी खेलते नजर आएंगे। वहीं, न्यूजीलैंड ने आखिरी मुकाबले में चार बदलाव किए हैं। फिन एलन की जगह डेवोन कॉनवे आए हैं। जैकब डफी की जगह मार्क चैपमैन और मैट हेनरी के स्थान पर लॉकी फर्ग्यूसन आए हैं। काइल जैमीसन भी इस मैच में खेलते नजर आएंगे।
गेंदबाजी विभाग में हो सकता है परिवर्तन : विशाखापत्तनम में खेले गए चौथे टी20 मैच में भारत ने प्रयोग करते हुए पांच मुख्य गेंदबाजों को ही खिलाया तथा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे से गेंदबाजी नहीं करवाई। जैसा कि सीरीज के पिछले मैचों में देखा गया, भारत अपने गेंदबाजी विभाग में एक बार फिर फेरबदल कर सकता है। भारतीय टीम प्रबंधन पिछले दो मैचों में आराम देने के बाद मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को मौका दे सकता है।
बल्लेबाजी क्रम में बदलाव की संभावना कम : विश्व कप को देखते हुए भारत का संयोजन लगभग तय है और टीम प्रबंधन बस बेंच स्ट्रेंग्थ को परख रहा है। इस बात की संभावना कम है कि बल्लेबाजी विभाग में बदलाव होगा। बस यह देखना होगा कि पिछले मैच में चोट के कारण बाहर रहे ईशान किशन वापसी करेंगे या नहीं।
वहीं, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे भी लय में रहना चाहेंगे क्योंकि भारतीय टीम के लिए आने वाले दिन काफी महत्वपूर्ण हैं। ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी नागपुर में खेले गए पहले टी20 मैच में अंगुली में चोट लगने के बाद से नहीं खेले हैं। बाएं हाथ के इस स्पिनर ने विशाखापत्तनम में खेले गए चौथे मैच से पहले नेट पर गेंदबाजी की थी। उम्मीद है कि अक्षर पांचवें टी20 मैच के लिए प्लेइंग-11 का हिस्सा होंगे।
