IND W vs PAK W : पाकिस्तान की फिर हुई बेइज्जती, हरमनप्रीत ने नहीं मिलाया हाथ

india-vs-pakistan-match

नई दिल्ली : एशिया कप 2025 में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को धूल चटाते हुए खिताब अपने नाम किया था. अब भारतीय महिला टीम की बारी है. कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में महिला वनडे वर्ल्ड कप के छठे मैच में टीम इंडिया पाकिस्तान महिला टीम को हराने के लिए बेताब है. इससे पहले टॉस के दौरान एक बार फिर पाकिस्तान की बड़ी बेइज्जती हो गई. भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना से हाथ नहीं मिलाया, जिससे वो देखती रह गईं.

पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका : श्रीलंका के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करके इस टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत करने वाली भारतीय महिला टीम पाकिस्तान के खिलाफ भी जीत का सिलसिला बरकरार रखना चाहेगी. इस दौरान टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस के दौरान पाकिस्तान महिला टीम की कप्तान फातिमा सना से हाथ नहीं मिलाया. इससे पाकिस्तानी टीम को तगड़ा झटका लगा. महिला टीम ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में ये कदम उठाया है. इस दौरान पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है.

इससे पहले एशिया कप 2025 के दौरान सूर्यकुमार यादव ने भी पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया था, जिसको लेकर काफी विवाद हुआ था. इस दौरान टीम इंडिया ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से भी इनकार कर दिया था. इसके बाद मोहसिन नकवी ट्रॉफी अपने साथ लेकर चले गए थे. ये विवाद अभी तक सुलझा नहीं है. इस दौरान महिला वनडे वर्ल्ड कप में महिला टीम का पलड़ा काफी भारी है.

वनडे में महिला टीम रही है अजेय : भारतीय महिला टीम को पाकिस्तान महिला टीम अभी तक वनडे फॉर्मेट में एक भी मैच नहीं हरा पाई है. अब तक दोनों टीमों के बीच 11 वनडे मुकाबले हुए हैं. इन सभी मुकाबलों में भारतीय महिला टीम ने जीत दर्ज की है. वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच अब तक 4 मैच हुए हैं. सभी मुकबलों में टीम इंडिया ने बाजी मारी है. अब टीम इंडिया इस मकाबले में भी जीत दर्ज करके अपने इस अजेय अभियान को जारी रखना चाहेंगी.