नई दिल्ली : आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल के फाइनल मुकाबले में भारत और साउथ अफ्रीका की टीम के बीच में भिड़ंत हो रही है। दोनों टीमों के बीच खिताबी मैच नवी मुंबई के मैदान पर खेला जा रहा है। फाइनल मुकाबले में बारिश के चलते टॉस में देरी हुई जिसमें साउथ अफ्रीकी टीम की कप्तान ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।
इस मैच में दोनों ही टीमों ने अपनी प्लेइंग 11 में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है। जो भी टीम इस खिताब को जीतेगी वह पहली बार महिला वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम करेगी। टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक महिला वनडे फॉर्मेट में कुल 6 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें दोनों टीमें 3-3 मैच जीतने में कामयाब रही हैं। वहीं इस वर्ल्ड कप में लीग स्टेज के दौरान हुए दोनों टीमों के बीच मुकाबले में साउथ अफ्रीकी टीम ने 3 विकेट से अपने नाम किया था।
10 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर : 10 ओवर का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने अब तक शानदार खेल दिखाया है। भारतीय टीम बिना किसी नुकसान के 64 रन बना चुकी है। मंधाना 27 और शैफाली वर्मा 29 रन बनाकर बैटिंग कर रही हैं।
6 ओवर्स में टीम इंडिया ने बनाए 45 रन : आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद बिना किसी नुकसान के 45 रन बना लिए हैं। स्मृति मंधाना 16 और शेफाली वर्मा 21 रन बनाकर खेल रही हैं।
तीन ओवर्स में भारतीय टीम का स्कोर 17 रन : भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन ओवर्स में बिना किसी नुकसान के 17 रन बना लिए हैं। शेफाली वर्मा 6 और स्मृति मंधाना 5 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रही है।
भारत की पारी शुरू, शैफाली और मंधाना क्रीज पर : फाइनल मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। भारत की तरफ से शैफाली वर्मा और स्मृति मंधाना क्रीज पर बैटिंग करने के लिए उतरे हैं।
फाइनल के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI : भारत महिला : शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्ज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर
दक्षिण अफ्रीका महिला : लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताज़मिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, सुने लुस, मारिज़ैन कप्प, सिनालो जाफ्टा (विकेटकीपर), एनेरी डर्कसन, क्लोई ट्रेयॉन, नादिन डी क्लार्क, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता : फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
