नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। अहमदाबाद में 2 अक्टूबर से पहला टेस्ट खेला जाना हैं। भारतीय टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में होगी जबकि वेस्टइंडीज की कप्तानी रोस्टन चेज करेंगे।
वेस्टइंडीज की टीम भारतीय सरजमीं पर 2002 के बाद से कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। यहां तक की टेस्ट मैच भी नहीं जीत पाई है। ऐसे में मेहमान टीम के सामने भारत की मुश्किल चुनौती होगी।