Women World Cup 2025 : पाकिस्तान को फिर धूल चटाने की तैयारी में टीम इंडिया

India-Women-Cricket

नई दिल्ली : महिला वर्ल्ड कप 2025 बहुत ही शानदार अंदाज में खेला जा रहा है, जहां फैंस को रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। इस टूर्नामेंट में भारतीय महिला टीम ने अपना पहला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ 59 रनों से जीता था। वहीं पाकिस्तानी महिला टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही, जब उसे बांग्लादेश से 7 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा। अब दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला जाएगा।

महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 5 अक्टूबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से होगी। वहीं इस मैच का टॉस आधे घंटे पहले 2:30 बजे होगा।

भारत और पाकिस्तान के बीच महिला वर्ल्ड कप में होने वाले मुकाबले का लाइव प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर होगा। इनमें स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल स्टार स्पोर्ट्स 1/एचडी और स्टार स्पोर्ट्स हिंदी शामिल हैं। आप इन चैनलों पर हिन्दी और इंग्लिश दोनों भाषा में कॉमेंट्री सुन सकते हैं। इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप पर आएगी। इसके लिए क्रिकेट फैंस को बस अपने फोन में जियो हॉटस्टार ऐप डाउनलोड करना होगा। महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय टीम के सभी मैचों का लाइव प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर होगा और फैंस वहां पर फ्री में मुकाबला देख सकते हैं।

महिला वर्ल्ड कप 2025 की प्वाइंट्स टेबल में भारतीय टीम चौथे नंबर पर है। टीम ने अभी तक एक मैच खेला है और एक जीत के साथ उसके दो अंक हैं। उसका नेट रन रेट प्लस 1.255 है। वहीं पाकिस्तानी महिला टीम छठे नंबर पर मौजूद है और उसने अभी तक एक ही मैच खेला है, जिसमें उसे हार मिली है। उसका नेट रन रेट माइनस 1.623 है।

भारतीय महिला टीम : प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, राधा यादव, क्रांति गौड, रेनुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, अमनजोत कौर, उमा छेत्री, श्री चरणी।

पाकिस्तान महिला टीम : मुनीबा अली, ओमैमा सोहेल, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), नतालिया परवेज़, फातिमा सना (कप्तान), एमान फातिमा, रमीन शमीम, शवाल जुल्फिकार, सैयदा अरूब शाह, डायना बेग, नाशरा संधू, सादिया इकबाल, आलिया रियाज, सदफ शमास।