नई दिल्ली : भारतीय कोस्ट गार्ड ने समुद्र में फंसे बारह बांग्लादेशी मछुआरों को बचा लिया है। बांग्लादेश ने मदद की गुहार लगाई थी। इस पर भारतीय तट रक्षक बलों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बीच समुद्र में फंसे सभी 12 बांग्लादेशी मछुआरों को बचा लिया। जानकारी के मुताबिक 13 सितंबर को बांग्लादेश कोस्ट गार्ड ने एक मौजूदा समझौते के तहत भारतीय कोस्ट गार्ड क्षेत्रीय मुख्यालय से खोज और बचाव सहायता की मांग की।
बांग्लादेशी मछली पकड़ने की नाव कौशिक 11 सितंबर को की रात को करीब बारह बजे खराब मौसम के कारण बांग्लादेशी जल क्षेत्र में डूब गई। बोर्ड पर मौजूद तेरह मछुआरों में से बारह ने नाव के मलबे की मदद से अपनी जान बचाई।
इसके बाद बांग्लादेशी कोस्ट गार्ड ने भारतीय कोस्ट गार्ड से मदद की अपील की। क्षेत्र में सक्रिय भारतीय कोस्ट गार्ड का जहाज आईएफबी परमिता-5 ने सभी बारह मछुआरों को बचा लिया। बचाए गए चालक दल को आगे की औपचारिकताओं के लिए हार्बर लाया गया।