नई दिल्ली : अक्सर देखा जाता है कि लोग सफर करने के लिए फ्लाइट का सहारा लेते हैं. जिसकी वजह से उनका सफर आसान हो जाता है. साथ ही साथ समय की बचत हो जाती है. हालांकि बेंगलुरू से इससे जुड़ी हुई एक अजीबो-गरीब खबर सामने आ रही है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. यहां पर एक महिला ने इंडिगो फ्लाइट के क्रू मेंबर पर चोरी का आरोप लगाया है. जानें पूरा मामला.
बेंगलुरु में बच्चे की मां द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में कहा गया है कि फ्लाइट अटेंडेंट उसके बच्चे को वॉशरूम ले गई, जिसके बाद बच्चे ने जो सोने की चेन पहनी हुई थी, वह गायब हो गई. शिकायतकर्ता प्रियंका मुखर्जी ने कहा कि वह इंडिगो फ्लाइट 6E 661 में अपने दो बच्चों के साथ केरल के तिरुवनंतपुरम से बेंगलुरु जा रही थी. उसने इंडिगो फ्लाइट अटेंडेंट अदिति अश्विनी शर्मा के खिलाफ दर्ज एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि उसने 80,000 रुपये की 20 ग्राम की सोने की चेन चुरा ली, जो उसके एक बच्चे ने पहनी हुई थी.
महिला की शिकायत के बाद अफरा- तफरी का माहौल हो गया. लोग तरह- तरह की बातें करने लगे. मामले को लेकर इंडिगो ने एक बयान देते हुए कहा है कि ‘हम तिरुवनंतपुरम से बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट 6E 661 में एक कर्मचारी से जुड़ी हाल की घटना से अवगत हैं, जो हमारे ग्राहक द्वारा उठाई गई चिंता से संबंधित है. हम ऐसे मामलों को बेहद गंभीरता से लेते हैं और जांच करने में संबंधित अधिकारियों को पूरा समर्थन और सहयोग प्रदान कर रहे हैं.
बीते दिन इंडिगो से सफर करने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था. नेटवर्क सिस्टम में खामी आने के चलते विमान सेवाएं बाधित हो गई थी. इंडिगो का नेटवर्क-वाइड सिस्टम आउटेज की वजह से यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. बुकिंग, चेकइन, बैगेज ड्रॉप समेत कई सेवाओं में बाधा आई थी. एयरपोर्ट पर यात्रियों की लंबी-लंबी कतारें लग गई थी.