मप्र : इंदौर के समीप बस खाई में गिरी, तीन यात्रियों की मौत

Indore-Bus

इंदौर : सोमवार रात ओंकारेश्वर से उज्जैन जा रही एक यात्री बस इंदौर-खंडवा रोड पर सिमरोल के भेरूघाट में 20 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में दो महिलाओं समेत तीन यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा घायल हुए हैं। उन्हें इंदौर के एमवाय व महू के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ की हालत गंभीर बताई गई है।

बस में 40 से ज्यादा यात्री सवार थे। हादसा एक मोड़ पर हुआ। बस असंतुलित हुई और खाई में जा गिरी। मृतकों में राहुल पिता अजय निवासी देवरिया यूपी, पद्मा बाई और अनिता पति अशोक शामिल हैं। घटनास्थल इंदौर से करीब 40 किमी दूर है। हादसा होते ही बस में सवार यात्री घबरा गए और चिल्लाने लगे। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर बचाव कार्य शुरू किया और बस में फंसे यात्रियों को निकालना शुरू कर दिया। इस बीच सिमरोल पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। कुछ लोगों को मामूली चोटें आई है।

घायल यात्रियों ने बताया कि बस एक मोड़ से जा रही थी, तभी अचानक झटका लगा और बस खाई में गिर पड़ी। बस ओंकारेश्वर की तरफ से आ रही थी और ओंकारेश्वर से इंदौर आने वाले यात्री भी उसमें सवार हुए थे। कुछ घायलों की हालत नाजुक है।

खाई में गिरी बस में फंसे यात्रियों को बचाने के लिए आसपास के क्षेत्र के ग्रामीण पहुंचे और सब्बल व राॅड से बस के शीशे तोड़कर यात्रियों को निकाला। अंधेरा होने के कारण बचाव के काम में परेशानी भी आई। इंदौर से 10 से ज्यादा एम्बुलेंस मौके पर घायलों को लेने पहुंचीं।

यात्रियों ने बताया कि एक कार से टकराने के बाद बस खाई में गिरी। कार के भी खाई में गिरने की आशंका है। हालांकि, इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है। बस का नंबर एमपी 13 जेई 4895 है। इस बस नंबर के बारे में परिवहन विभाग की बेवसाइट पर जानकारी निकाली गई तो नाम भी अधूरा है। वेबसाइट पर ए के एस आर अक्षर लिखे हैं और बीच अक्षरों के बीच में 10 स्टाॅर बने हैं। बस मां श्वेता नगर उज्जैन के पते पर पंजीकृत है। यह बस ओंकारेश्वर से उज्जैन के बीच प्रतिदिन चलती है और ज्यादातर ओंकारेश्वर और उज्जैन जाने वाले यात्री इसमें सवार होते हैं।

बस हादसे के बाद ग्रामीण भी मदद के लिए जुटे और कुछ अन्य वाहन भी रुक गए। इस कारण इंदौर खंडवा रोड पर स्थित भेरूघाट पर जाम लगने लगा। पुलिसकर्मियों ने सबसे पहले ट्रैफिक बहाल करवाया, ताकि घायलों को अस्पताल पहुंचाने में परेशानी न आए। कुछ यात्रियों ने आरोप लगाया कि बस ड्रायवर शराब के नशे में था और अंधाधुंध गति से बस चला रहा था।

सीएम डॉ. मोहन यादव ने सिमरोल बस हादसे में तीन लोगों की मृत्यु को अत्यंत पीड़ादायक बताया है। उन्होंने मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये और घायलों के निशुल्क इलाज के निर्देश दिए हैं।

इंदौर का भेरूघाट इंदौर-खंडवा रोड पर एक एक्सीडेंट ब्लैक स्पॉट है। यहां अक्सर, खासकर बारिश के मौसम में, दुर्घटनाएं होती रहती हैं। हाल के वर्षों में रहीं कुछ प्रमुख और गंभीर दुर्घटनाएं हुई हैं। इस सड़क का निर्माण भी हो रहा है। इस कारण ट्रैफिक का दबाव भी ज्यादा रहता है।