नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है. मैच के पहले दिन शनिवार (14 दिसंबर) को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत लिया. उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. टीम इंडिया में दो बदलाव किए गए. दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और फास्ट बॉलर हर्षित राणा को बाहर कर दिया गया है. दोनों के स्थान पर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और तेज गेंदबाज आकाश दीप को मौका दिया गया है.
भारत ने सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में अपने नाम किया था. उसने मेजबान टीम को 295 रन से हराकर चौंका दिया था. दरअसल, टीम इंडिया घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 के अंतर से हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया पहुंची थी. उससे इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद किसी ने नहीं की थी. भारत ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. इसके बाद एडिलेड में दूसरा मुकाबला पिंक बॉल से खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने वापसी की और मैच को 10 विकेट से जीत लिया. उसने सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन में आज शुरू हुआ. मैच के पहले दिन शनिवार को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. उन्होंने टीम में दो बदलाव किए हैं. रविचंद्रन अश्विन की जगह रवींद्र जडेजा को मौका दिया गया है. वहीं, हर्षित राणा के स्थान पर आकाश दीप टीम में आए हैं.
ऑस्ट्रेलिया : उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड.
भारत : यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.