मुंबई-NewsXpoz : भारतीय नौसेना के अग्रणी युद्धपोत INS ब्रह्मपुत्र में रविवार देर शाम आग लग गई. इस घटना में नौसेना का एक कर्मी लापता हो गया. युद्धपोत पर तैनात नौसेना के जवानों ने जैसे- तैसे आग पर काबू पाया. हालांकि इस अग्निकांड से युद्धपोत को बड़ा नुकसान होने की आशंका है.
मुंबई डॉकयार्ड में हुई घटना : रिपोर्ट के मुताबिक 21 जुलाई 24 की शाम को भारतीय नौसेना के युद्धपोत INS ब्रह्मपुत्र में आग लग गई. यह घटना तब हुई, जब युद्धपोत मुंबई डाकयार्ड में मरम्मत के लिए पहुंचा था. युद्धपोत पर तैनात चालक दल ने नौसेना डॉकयार्ड और मुंबई फायर ब्रिगेड की मदद से आज सुबह तक आग पर काबू पा लिया.
एक ओर झुक गया युद्धपोत : इसके बाद पूरे युद्धपोत को सैनिटाइज किया गया, जिससे आग लगने का खतरा दोबारा न भड़क जाए. दोपहर में जब युद्धपोत की जांच की गई पता चला कि वह एक तरफ झुक गया है. उसे सीधा रखने की कोशिश की गई लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद ऐसा नहीं हो सका. हालांकि युद्धपोत धीरे- धीरे आगे बढ़ा और वह फिलहाल डॉकयार्ड में एक ओर खड़ा है.
125 मीटर लंबा युद्धपोत है INS ब्रह्मपुत्र : रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना में एक जूनियर नाविक लापता हो गया है. उसकी तलाश चल रही है. भारतीय नौसेना ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. INS ब्रह्मपुत्र की क्षमताओं की बात करें तो वह 5300 टन वजनी एक बहुउद्देशीय युद्धपोत है. उसकी लंबाई 125 मीटर और चौड़ाई 14.4 मीटर है. वह समुद्र में 27 समुद्री मील प्रति घंटे की रफ्तार से चलने में सक्षम है.
पूरी तरह स्वदेशी कलपुर्जों से निर्माण : नौसेना सूत्रों के मुताबिक INS ब्रह्मपुत्र ‘ब्रह्मपुत्र’ श्रेणी की पहली गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट है. इसका निर्माण पूरी तरह स्वदेश कलपुर्जों से किया गया है. यह समुद्र में किसी भी तरह की जंग करने में सक्षम है. इस युद्धपोत पर एयर डिफेंस, सतह से हवा और सतह से सतह पर मार करने वाली खतरनाक मिसाइलें लगी हैं. जबकि पनडुब्बियों को डुबोने के लिए लांचर भी हैं. समंदर में बचाव कार्य के लिए इस पर चेतक और सीकिंग हेलीकॉप्टर तैनात रहते हैं.