नई दिल्ली : वंदे भारत, शताब्दी और राजधानी एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेनों में सफर करने वालों के लिए एक नई दिक्कत सामने आई है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने चुपचाप इन ट्रेनों की टिकट बुकिंग प्रक्रिया में बड़ा बदलाव कर दिया है, जिससे “नो फूड ऑप्शन” यानी बिना खाना लिए टिकट बुक करने का ऑप्शन हटा दिया गया है। इस फैसले ने यात्रियों को हैरान कर दिया है, क्योंकि अब उन्हें न चाहते हुए भी खाने के लिए 300 से 400 रुपये तक एक्स्ट्रा खर्च करना पड़ रहा है।
पहले ऑनलाइन टिकट बुकिंग के दौरान यात्री अपनी सुविधा के अनुसार “नो मील” या “नो फूड” का ऑप्शन चुन सकते थे। इससे खासतौर पर छोटे सफर करने वालों को राहत मिलती थी, जो ट्रेन में भोजन नहीं लेना चाहते थे। लेकिन अब आईआरसीटीसी की वेबसाइट और ऐप पर यह सुविधा नहीं दिख रही और यात्रियों को मजबूरन मील टाइप (वेज, नॉन-वेज, जैन या डायबिटिक मील) चुननी पड़ रही है।
