रांची : राज्य सरकार के स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. इरफान अंसारी अपराधियों के निशाने पर हैं। गुरुवार की देर रात उन्हें एक मोबाइल नंबर (7903928758) से फोन आया। फोन करने वाले शख्स ने गंदी-गंदी गालियां दी।
उसने मंत्री को कहा कि जहां भी रहेंगे, वह उन्हें 24 घंटे के भीतर मार डालेगा। उक्त नंबर किसी नबाब अंसारी नामक शख्स के नाम पर है। मंत्री ने इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को दी है।
डॉ. इरफान अंसारी अभी नई दिल्ली में हैं। वे मंत्री हफीजुल हसन अंसारी की तबीयत खराब होने की शिकायत पर उन्हें देखने दिल्ली पहुंचे हैं।
हफीजुल हसन अंसारी के दिल का ऑपरेशन होना है। मंत्री डा. इरफान अंसारी ने बताया कि फोन करने वाले शख्स ने उन्हें मारने की धमकी दी। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को इससे अवगत करा दिया है।