रांची : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी दिल्ली रवाना हो गए हैं. उन्होंने कहा है कि शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के स्वास्थ्य पर उनकी नजर है. वे लगातार संपर्क में हैं और बेहतर इलाज के लिए वे स्वयं दिल्ली रवाना हो चुके हैं. रामदास सोरेन की हालत गंभीर जरूर है, लेकिन स्थिर है. सभी वाइटल पैरामीटर्स डॉक्टरों की निगरानी में हैं. उन्होंने आम लोगों से आग्रह किया है कि कृपया बिना पुष्टि के कोई सूचना शेयर नहीं करें. आप सबकी दुआएं जल्द रंग लाएंगी.
झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन शनिवार को बाथरूम में फिसलकर गंभीर रूप से घायल हो गए. बाथरूम में गिरने के कारण ब्रेन में गंभीर चोट और ब्लड क्लॉट हुआ है. उन्हें एयरलिफ्ट कर दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. रामदास सोरेन के सिर और हाथ में भी गंभीर चोटें आई हैं. उन्हें पहले जमशेदपुर के टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद उन्हें एयरलिफ्ट कर दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने सोशल मीडिया पर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन शनिवार सुबह जमशेदपुर के घोड़ाबांधा स्थित अपने आवास के बाथरूम में फिसलकर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए. परिवार के सदस्यों ने तुरंत उनका प्राथमिक उपचार कराया और बेहतर इलाज के लिए टाटा मोटर्स अस्पताल लाया गया. इसके बाद उन्हें दिल्ली ले जाया गया.