नई दिल्ली : भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने घरेलू क्रिकेट में शानदार वापसी करते हुए झारखंड के लिए खेलते हुए शतक जड़ा। मध्य प्रदेश के खिलाफ खेले जा रहे बुची बाबू टूर्नामेंट में झारखंड के लिए खेलते हुए ईशान ने दमदार पारी खेली। इस मैच का झारखंड का नेतृत्व कर रहे ईशान दूसरे दिन छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए। मालूम हो कि मध्य प्रदेश की पारी 225 रन पर ऑलआउट हुई थी।
ईशान किशन ने सधी हुई पारी खेलते हुए 61 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा और फिर 86 गेंदों पर शतक पूरा किया। ईशान ने इस दौरान 39 गेंदों के अंतर पर नौ छक्के लगाए। ईशान की पारी के दम पर ही झारखंड ने मध्य प्रदेश के खिलाफ मजबूती हासिल कर ली है। ईशान पिछले साल तक सभी प्रारूप में भारतीय टीम का हिस्सा होते थे, लेकिन 2023 सीजन के खत्म होने के दौरान उन्होंने लगातार यात्रा करने का हवाला देते हुए ब्रेक की मांग की थी। इसके बाद ईशान भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाए। यहां तक कि उन्हें जून में हुए टी20 विश्व कप के लिए भी टीम में नहीं चुना गया।