नई दिल्ली : इजरायली सेना की ओर से गाजा में लगातार ताबड़तोड़ हमले किए जा रहे हैं। इजरायल के हमलों से गाजा में हाहाकार मच गया है। इजरायल की ओर से गाजा में एक बार फिर हवाई हमले किए गए हैं। इजरायली सेना की इस कार्रवाई में 3 पत्रकारों समेत कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने इजरायली हमलों के बारे में जानकारी दी है। ये हमले दक्षिणी गाजा के एक अस्पताल पर किए गए हैं।
गाजा में हमले ऐसे वक्त जारी हैं जब हाल ही में इजरायल की सुरक्षा कैबिनेट ने गाजा शहर पर कब्जा करने की योजना को मंजूरी दी थी। सुरक्षा कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि इजरायल पूरे क्षेत्र पर फिर से नियंत्रण हासिल करने और इसे हमास विरोधी मित्र अरब बलों को सौंपने की योजना बना रहा है।
गाजा से पहले इजरायल ने यमन की राजधानी सना में हवाई हमले किए थे। इजरायल के हमलों में सना के बिजली घर और गैस स्टेशन समेत कई इलाकों को निशाना बनाया गया है। राष्ट्रपति भवन के पास समेत कई इलाकों में धमाकों की तेज आवाजें सुनी गई हैं। ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने इजरायल पर मिसाइल और ड्रोन दागे हैं साथ ही लाल सागर में जहाजों को निशाना बनाया है। हूती विद्रोहियों का कहना है कि वो गाजा पट्टी में युद्ध के बीच फलस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए ये हमले कर रहे हैं।
इस बीच यहां यह भी बता दें कि, सात अक्तूबर 2023 को हमास के आतंकियों नें इजरायल में घुसकर हमला कर दिया था। हमास के आतंकियों ने इजरायल में आम लोगों को निशाना बनाया था और करीब 1200 लोगों का बेरहमी से कत्ल कर दिया था। महिलाओं के साथ हैवानियत की गई थी यहां तक कि बच्चों को भी नहीं छोड़ा था। हमास के आतंकियों ने 250 से अधिक लोगों को बंधक भी बना लिया था। हमास की ओर से किए गए इस हमले के बाद इजरायल पूरी ताकत के साथ जवाब दे रहा है। इजरायल के हमले आज भी जारी है। हमलों की वजह से गाजा खंडहर बन गया है। लोग भुखमरी की कगार पर हैं।