ईरान : मौत बनकर बरसीं सैकड़ों इजरायली मिसाइलें, 950 लोगों की मौत

Isreal-Iran

नई दिल्ली : ईरान और इजरायल के बढ़ते तनाव में हजारों लोगों की जान जा चुकी है। मानवाधिकार समूह के अनुसार, इजरायल की एयर स्ट्राइक में कम से कम 950 ईरानी लोगों की मौत हुई है और 3,450 से ज्यादा लोग घायल हैं।

वाशिंगटन आधारित मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने ईरान में मृतकों के आंकड़े पेश किए हैं। इस समूह की मानें तो ईरान पर हुए हमले में 380 से ज्यादा आम नागरिक और सेना के 253 से ज्यादा जवानों की मौत हुई है।