नई दिल्ली : ईरान और इजरायल के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है, शुक्रवार को तनाव की शुरुआत इजरायल की तरफ से की गई और अब तक भी दोनों देश एक दूसरे पर हमले कर रहे हैं.
बात परमाणु हमलों तक पहुंच गई है. वैसे तो इजरायल ने हमला ही इसलिए किया था, क्योंकि ईरान परमाणु ताकत बनने के बहुत करीब था, लेकिन अब एक दूसरे पर परमाणु हमलों का जिक्र होने लगा है. ईरान ने दावा किया है कि अगर इजराइल उस पर परमाणु हमला करता है, तो पाकिस्तान ईरान की ओर से इजराइल पर परमाणु हमला करेगा. हालांकि पाकिस्तान ने इससे साफ इनकार कर दिया है.
ईरान की सरकारी टीवी पर ईरानी सेना के सीनियर कमांडर और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सदस्य जनरल मोहसिन रेज़ाई ने कहा,’अगर इजराइल ने ईरान पर परमाणु बम से हमला किया तो पाकिस्तान ने हमें भरोसा दिया है कि वह भी इज़राइल पर परमाणु हमला करेगा.’ जबकि यह बात जब पाकिस्तान तक पहुंची तो उनका जवाब कुछ और ही था.
इस बयान के तुरंत बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने लिखा,’पाकिस्तान ने ऐसा कोई वादा नहीं किया है।
हम सभी अंतरराष्ट्रीय परमाणु नियमों के पालनकर्ता हैं.’ आसिफ ने कहा,’पाकिस्तान की परमाणु ताकत सिर्फ अपनी हिफाजत और जनता की भलाई के लिए है. हम अपने पड़ोसियों पर वर्चस्व जमाने की नीति नहीं अपनाते, जैसा कि इन दिनों इजराइल कर रहा है.’
इजरायल और ईरान के बीच शुक्रवार से तनाव की स्थिति बनी हुई है. इजरायल ने तनाव की शुरुआत करते हुए ईरान के परमाणु ठिकानों समेत 100 जगहों पर हमला किया था. इसमें ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड के चीफ समेत कई परमाणु वैज्ञानिकों की मौत हो गई थी. इसके बाद ईरान ने भी इजरायल के कई शहरों पर हमला किया.
जिसमें अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है. दूसरी तरफ 13 जून को इजराइल के अचानक हमले के बाद से अब तक ईरान में करीब 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. ईरानी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, मरने वालों में ज़्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं.