सागर-दमोह सड़क मार्ग पर दर्दनाक हादसा, जैन परिवार के पांच सदस्यों की मौत

Jain-accident-Body

सागर : सागर-दमोह सड़क मार्ग पर हुए सड़क हादसे ने सागर वासियों को झकझोर दिया है। इस दर्दनाक हादसे में जिले के परसोरिया निवासी एक जैन परिवार के पांच सदस्यों की दुखद मौत हो गई थी। जबकि ड्राइवर का हालत गंभीर बनी है। सानोधा थाना क्षेत्र की जटाशंकर घाटी पर शुक्रवार की शाम एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी थी। मौके से ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

नरयावली विधानसभा क्षेत्र के परसोरिया निवासी सुरेश जैन की धर्मपत्नी प्रभा जैन 65 वर्ष, मझले सुपुत्र सन्देश जैन, मझली बहु निधी, छोटी बहू नैंसी और एक नाती उत्कर्ष जैन सागर में बंसल हॉस्पिटल में बहु नैंसी के बीमार पिता को देखने आए थे। सभी लोग कार से वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान तेज गति से आ रहे आयशर ट्रक ने कार को टक्कर मार दी, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। ड्राइवर अजीम खान बुरी तरह घायल हो गया। ट्रक की टक्कर इतनी भीषण थी की कार 30 फीट तक घिसटती चली गई।

परसोरिया श्मशान घाट में एक ही शेड बना है। इतनी संख्या में एक साथ कभी भी अंतिम संस्कार नहीं हुए। आज लगातार हो रही बारिश से अंतिम संस्कार में आ रही समस्या को देखते हुए नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, सागर एसडीएम, तहसीलदार, नायाब तहसीलदार, सागर जनपद सीईओ, सरपंच, सचिव एवं पुलिस प्रशासन पहुंचा। परसोरिया शमशान घाट पहुंचे। मौके पर तत्काल पाइप और चद्दर से अस्थाई शेड बनाया गया, ताकि एक साथ अंतिम संस्कार हो सके।

सुरेश जैन के सड़क पर स्थित निवास से एक साथ अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए। काफी गमगीन माहौल था, जिसने देखा उसके आसूं नहीं थम रहे थे। विधायक प्रदीप लारिया सहित अनेक लोगों ने अंतिम यात्रा में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *