नई दिल्ली : जम्मू के सुंजवान सैन्य स्टेशन पर आतंकवादियों ने बेस के बाहर गोलीबारी कर दी. इसमें भारतीय सेना का एक जवान घायल हो गया है. वहीं सुरक्षाबलों की ओर से आतंकियों की तलाशी अभियान जारी है.
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. यह एनकाउंटर 28 अगस्त, बुधवार की देर रात खेड़ी मोहरा लाठी और दंथल इलाके में शुरू हुआ था. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर कर घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम कर दिया. इसमें दो आतंकवादी मारे गए थे.
14 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस दौरान दौरान भारतीय सेना के 48 राष्ट्रीय राइफल्स के एक कैप्टन शहीद हो गए. वहीं भारतीय सेना ने 4 आतंकवादियों को मार गिराया था.