J&K : त्राल के जंगलों में देर रात मुठभेड़ शुरू, सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को घेरा

chattisgarh-aatanki-firing

श्रीनगर : श्रीनगर के बाहरी इलाके हरवां-त्राल के पर्वतीय क्षेत्र में तीन आतंकी दिखाई देने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई है। सुरक्षाबलों ने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चला रखा है। सोमवार देर रात आतंकियों से संपर्क होने पर सुरक्षाबलों ने गोलीबारी की, लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

सूत्रों के अनुसार सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र में जंगल की तरफ जाते हुए तीन संदिग्ध दिखाई दिए हैं। सूचना के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने सर्च एंड डिस्ट्राय नामक ऑपरेशन शुरू किया।

स्थानीयों के अनुसार शुरुआती ऑपरेशन के दौरान गोली चलने की आवाज सुनी गई है। आतंकियों को मार गिराने के लिए पुलिस के साथ सैन्यबलों ने इलाके की घेराबंदी कर रखी है। घेराबंदी को और मजबूत करने के लिए अतिरिक्त बल बुलाए गए हैं। रात 12 बजे के बाद गोली चलने की आवाज नहीं सुनी गई है। उम्मीद है कि सुबह की पहली किरण के साथ ही ऑपरेशन फिर तेज किया जाएगा।